ये राम लला का डेरा है – Ye ram lala ka dera hai

You are currently viewing ये राम लला का डेरा है –  Ye ram lala ka dera hai
ये राम लला का डेरा है - Ye ram lala ka dera hai

मेरे राम लला का डेरा है
मेरे राम लला का डेरा है
भारत बच्चे बच्चे पर
मेरे राम लला का फेरा है

जो नगर अयोध्या जन्म लिए
मेरे राम लला का डेरा है

है मर्यादा पुरुषोत्तम जो
है सब देवो में उत्तम जो
उसे राम नाम ही पार करे
जिसको संकट ने घेरा है
मेरे राम लला का डेरा है

जो राम नाम गुण गाते है
वो जग में धन्य कहाते है
हो रावण भी जल कर खाक हुए
जिनको अभिमान ने घेरा है
मेरे राम लला का डेरा है

जो रघुकुल रित निभाए है
जो माँ शबरी को तराए है
श्री राम नाम है परम सत्य
झुटा संसार ना तेरा है
मेरे राम लला का डेरा है

जो नगर अयोध्या जन्म लिए
मेरे राम लला का डेरा है

मेरे राम लला का डेरा है
मेरे राम लला का डेरा है

 

ये राम लला का डेरा है – Ye ram lala ka dera hai