इस दिन गणेश जी की पूजा करने से मिलेंगे ये लाभ || Worshiping ganesha on this day will give these benefits

You are currently viewing इस दिन गणेश जी की पूजा करने से मिलेंगे ये लाभ || Worshiping ganesha on this day will give these benefits

पार्वती जी के स्नेही पुत्र एवं सभी देवताओं में प्रथम आराध्य भगवान गणपति की पूजा के लिए बुधवार का दिन सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। वे रिद्धि-सिद्धि के दाता हैं और उनकी आराधना से हर कार्य बिना विघ्न के पूर्ण हो जाता है। मान्यता है कि बुधवार के दिन श्री गणेश जी की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने पर शुभ फल की प्राप्ति होती है और सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने से पूर्व भगवान गणेश की पूजा करने की परंपरा भी चली आ रही है। गणपति जी खुशी के देवता भी कहे जाते हैं। उनका प्रिय भोग मोदक है। हाथी के मस्तक वाले भगवान गणेश जी का वाहन चूहा है। उनकी दो पत्नियां रिद्धि एवं सिद्धि हैं। ये भी मान्यता है कि श्री गणेश का सच्चे मन से स्मरण करने से ही जीवन से जुड़ी सभी बाधाओं का नाश होने लगता है। गणपति जी की उपासना मात्र से ही उनके प्रसन्न होने पर रिद्धि-सिद्धि, सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होने लगती है।

गणपति पूजन के ये हैं 5 बड़े लाभ – 

– रिद्धि-सिद्धि के दाता की साधना करने पर करियर-कारोबार में फायदा मिलता है. व्यापार में भी लाभ पहुंचता है.

– गणपति जी की प्रतिदिन साधना करने से जीवन के दु:ख और दरिद्रता दूर होने लगती है.

– लंबोदर की पूजा करने से माता लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होने लगती है. प्रथम आराध्य के आशीर्वाद से धन का सदुपयोग होने लगता है.

– गजानन की सच्चे मन से साधना करने पर उनके दिव्य दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त होता है.

– बुधवार के दिन गणपति आराधना से मन की इच्छा शीघ्र पूरी हो जाती है.