राखी बांधने का क्या है शुभ मुहूर्त जाने – What is the auspicious time to tie rakhi?

रक्षाबंधन का त्योहार हर भाई बहन को पूरे साल इंतजार रहता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं उनसे अपनी सुरक्षा का वचन मांगती हैं, और भाई भी पूरा जीवन उनका ख्याल रखने का वादा करते हैं। ऐसे में इस बार रक्षाबंधन कब पड़ रहा है और किस शुभ मुहूर्त में कलाई पर राखी बांधनी है इसकी सारी डिटेल आपको बताने वाले हैं।

इस बार रक्षाबंधन का त्योहार सावन में पूर्णिमा तिथि को दोपहर में मनाया जाएगा। यह समय सबसे शुभ होता है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखना जरूरी होता है कि, उस दिन भद्रा काल ना हो। अगर राखी के दिन भद्रा काल का साया हो तो राखी बांधना शुभ नहीं होता है।

https://youtu.be/VC2kGE21uKU

 लेकिन इस वर्ष भद्रा काल के कारण 30 अगस्त को दोपहर में रक्षाबंधन शुभ नहीं है। 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा काल है। पंडितों के अनुसार रात्रि के समय रक्षाबंधन बनाए जाना अच्छा नहीं होता है इसलिए, 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। सावन पूर्णिमा की तिथि 31 अगस्त को सुबह सात बजकर पांच मिनट तक है। ऐसे में 31 अगस्त को सुबह-सुबह रक्षाबंधन मनाया जाना सबसे शुभ होगा।

 

राखी बांधने का क्या है शुभ मुहूर्त जाने – What is the auspicious time to tie rakhi?

Leave a Reply

Devotional Network: Daily spiritual resources for all. Our devotionals, quotes, and articles foster growth. We offer group study and community to strengthen your bond with God. Come join us, for believers and seekers alike.

Contact Us