तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये – Tune mujhe bulaya sherawaliye

You are currently viewing तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये – Tune mujhe bulaya sherawaliye
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये - Tune mujhe bulaya sherawaliye

साँची ज्योतो वाली माता,
तेरी जय जय कार !

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये !

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये !
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये,
मेहरा वालिये !!

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये !
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये !!

सारा जग है इक बंजारा,
सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा !
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया,
शेरा वालिये !!

 

!! तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये !!

सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी !
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये !!

 

!! तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये !!

कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी !
तुने सब को दर्शन देके,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये !!

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये !
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये !!

!! प्रेम से बोलो, जय माता दी !!
!! सारे बोलो, जय माता दी !!
!! आगे बोलो, जय माता दी !!
!! पीछे बोलो, जय माता दी !!
!! कष्ट निवारे, जय माता दी !!
!! पार निकले, जय माता दी !!
!! जोर से बोलो, जय माता दी !!
!! जय माता दी, जय माता दी !!

 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये – Tune mujhe bulaya sherawaliye