पितरों को प्रसन्न करने के लिए मोनी अमावस्या के दिन करें ये चार उपाय – To please the ancestors, do these four measures on the day of mauni amavasya

You are currently viewing पितरों को प्रसन्न करने के लिए मोनी अमावस्या के दिन करें ये चार उपाय – To please the ancestors, do these four measures on the day of mauni amavasya
पितरों को प्रसन्न करने के लिए मोनी अमावस्या के दिन करें ये चार उपाय - To please the ancestors, do these four measures on the day of mauni amavasya

हिंदू पंचांग के अनुसार हर तिथि का अपना एक विशेष महत्व होता है। ठीक इसी तरह हिन्दू पंचांग के मुताबिक 12 अमावस्या की तिथि पड़ती हैं जो हर महीने कृष्ण पक्ष में आती हैं। आपको बता दें की अमावस्या तिथि हमारे पूर्वजों को समर्पित की गई हैं। कहते हैं इस दिन किए जाने वाले ज्योतिषी उपाय आपको पितृ दोष से मुक्ति दिला सकते हैं। 9 फरवरी 2024 को इस बार मौनी अमावस्या मनाई जा रही है। तो अगर आप भी अपने पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं और पितृ दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इस दिन 4 सरल उपाय कर सकते हैं।

* तर्पण और पिंडदान करें: 

 

कहा जाता है की अमावस्या के दिन मृत पूर्वजों के निमित्त तर्पण और पिंडदान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। किसी भी पवित्र नदी के तट पर पानी में तिल मिलाकर दक्षिण दिशा की तरफ अपना मुख करें और पितरों को जल अर्पित कर पिंडदान करें। यह उपाय करने से आपके घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और वंश वृद्धि होती है।

* जरूरतमंदों को दान: 

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि मौनी अमावस्या के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन आप अपने सामर्थ्य के मुताबिक तेल, कंबल, चावल, मिठाई, आटा, शक्कर, दूध आदि का दान कर कष्टों से छुटकारा पा सकते हैं।

* पशु पक्षी को कराएं भोजन: 

मौनी अमावस्या के दिन पशु पक्षी को भोजन कराने से पितृ प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। कहते हैं मौनी अमावस्या के दिन आप कौवा, कुत्ता, चींटी, गाय को भोजन कराएं। इससे आपके पितृ प्रसन्न रहेंगे।

* सूर्य देव को अर्पित करें जल: 

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मौनी अमावस्या के दिन सूर्य देव को जल जरूर अर्पित करना चाहिए। इस दिन तांबे के कलश में लाल रंग का फूल, रोली, अक्षत, मिश्री और पानी मिलाकर सूर्य देव को अर्घ देने से लाभ की प्राप्ति होती है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

पितरों को प्रसन्न करने के लिए मोनी अमावस्या के दिन करें ये चार उपाय –

To please the ancestors, do these four measures on the day of mauni amavasya