हर कष्ट और समस्या से मुक्ति के लिए सावन पुत्रदा एकादशी पर अपनाएं ये सरल उपाय – To get relief from every pain and problem, adopt these simple remedies on sawan putrada ekadashi

You are currently viewing हर कष्ट और समस्या से मुक्ति के लिए सावन पुत्रदा एकादशी पर अपनाएं ये सरल उपाय – To get relief from every pain and problem, adopt these simple remedies on sawan putrada ekadashi
हर कष्ट और समस्या से मुक्ति के लिए सावन पुत्रदा एकादशी पर अपनाएं ये सरल उपाय - To get relief from every pain and problem, adopt these simple remedies on sawan putrada ekadashi

सनातन धर्म में हर माह की एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, कृष्ण और शुक्ल पक्ष में दो एकादशी तिथि पड़ती है। इसी तरह से सावन के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। ये पुत्रदा एकादशी इस बार 16 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी। इस दिन अगर आप भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाना चाहते हैं और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं, जिससे घर में कभी भी लक्ष्मी की कमी ना हो और भगवान विष्णु का आशीर्वाद बना रहें, तो आप पुत्रदा एकादशी के दिन ये उपाय कर सकते हैं।

# सावन पुत्रदा एकादशी पर करें ये उपाय:

* धन की प्राप्ति के लिए उपाय: 

अगर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न करके अपने घर में धन की कमी को पूरा करना चाहते हैं, तो पुत्रदा एकादशी के दिन सुबह सबसे पहले स्नान करें। इसके बाद सच्चे मन से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें। एक लाल कपड़े में पांच कौड़ी बांधकर भगवान विष्णु को अर्पित करें और इसे कुछ समय बाद अपनी तिजोरी या लॉकर में रख दें। कहते हैं कि ऐसा करने से साधकों को कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है और धन के योग बनते हैं।

* इस तरह करें भगवान विष्णु को प्रसन्न: 

अगर आप अपने ईष्ट भगवान विष्णु को प्रसन्न करके अपने बिगड़े काम बनना चाहते हैं, तो सावन पुत्रदा एकादशी पर स्नान-ध्यान के बाद विधिपूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करें। कच्चे दूध में तुलसी और केसर मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। कहते हैं कि ऐसा करने से श्री हरि प्रसन्न होते हैं और आपके सभी बिगड़े काम बन जाते हैं।

* पति पत्नी साथ में करें ये उपाय: 

पुत्रदा एकादशी के दिन पति पत्नी को एक साथ तुलसी के पौधे की पूजा अर्चना करनी चाहिए, साथ ही पौधे पर एक लाल रंग का कलवा बांधना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से दांपत्य जीवन में सुख शांति बनी रहती है। इसके अलावा विवाहित महिलाएं अगर तुलसी माता को 16 श्रृंगार की चीजें अर्पित करें, तो इससे वैवाहिक जीवन में लाभ मिलता है और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं।

 

हर कष्ट और समस्या से मुक्ति के लिए सावन पुत्रदा एकादशी पर अपनाएं ये सरल उपाय –

To get relief from every pain and problem, adopt these simple remedies on sawan putrada ekadashi