घर की दक्षिण दिशा में नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, भंग हो सकती है सुख-शांति – These things should not be kept in the south direction of the house, peace and happiness may be disturbed.

You are currently viewing घर की दक्षिण दिशा में नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, भंग हो सकती है सुख-शांति – These things should not be kept in the south direction of the house, peace and happiness may be disturbed.
घर की दक्षिण दिशा में नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, भंग हो सकती है सुख-शांति - These things should not be kept in the south direction of the house, peace and happiness may be disturbed.

हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र दो प्रमुख विज्ञान हैं। हर हिन्दू इन्हीं दो की बातों को ध्यान में रखते हुए काम करता है। वास्तु शास्त्र में दिशाओं को बहुत महत्तव दिया गया है। किसी भी अच्छे काम को करने से पहले और अपना घर या ऑफिस सेटअप करने से पहले वास्तु का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर बात करें दक्षिण दिशा की तो घर में कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें इस दिशा में नहीं रखना चाहिए। 

 

#  दक्षिण दिशा में ना रखें ये चीजें: 

 

* जूते-चप्पल: 

 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिण दिशा में कुछ चीजों को रखने से मना किया गया है। इसमें से एक जूते-चप्पल है। जूते या जूते का स्टैंड अपने घर के दक्षिण दिशा में भूलकर भी ना रखें। इसकी वजह से आपके उपर पितृ दोष लग सकता है।

 

* दिया: 

 

पूजा करते समय या ऐसे भी अपने घर के दक्षिण दिशा में मिट्टी के दिये ना रखें। इसके लिए वास्तु में उत्तर दिशा को उत्तम माना गया है। दक्षिण में दिया जलाने से कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं।

 

* तुलसी का पौधा: 

 

पूजापाठ के अनुसार और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे का बहुत महत्तव है। इसकी स्थापना अपने घर के दक्षिण दिशा में भूलकर भी ना करें। ऐसा करने से आपके और आपके घर के उपर इसका नेगेटिव इफेक्ट हो सकता है।

 

* पूजन स्थान: 

 

आपके घर का पूजा रुम या पूजा करने वाला स्थान घर के दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए। वास्तु शास्त्र में इसे बहुत खराब माना जाता है। इस दिशा में पूजा करने से पूजा का फल पलट जाता है और इसका अच्छा की जगह बूरा प्रभाव होता है।

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

घर की दक्षिण दिशा में नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, भंग हो सकती है सुख-शांति –

These things should not be kept in the south direction of the house, peace and happiness may be disturbed.