ऐसा संयोग बन रहा है 100 साल बाद करवा चौथ पर, पति-पत्नी के लिए होगा बेहद लकी, जानिए शुभ मुहूर्त – Such a coincidence is happening after 100 years on karva chauth, it will be very lucky for husband and wife, know the auspicious time

You are currently viewing ऐसा संयोग बन रहा है 100 साल बाद करवा चौथ पर, पति-पत्नी के लिए होगा बेहद लकी, जानिए शुभ मुहूर्त – Such a coincidence is happening after 100 years on karva chauth, it will be very lucky for husband and wife, know the auspicious time
ऐसा संयोग बन रहा है 100 साल बाद करवा चौथ पर, पति-पत्नी के लिए होगा बेहद लकी, जानिए शुभ मुहूर्त - Such a coincidence is happening after 100 years on karva chauth, it will be very lucky for husband and wife, know the auspicious time

करवा चौथ 2023 को लेकर जोरदार तैयारी चल रही है, इस बार यह दिन 1 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा। हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन करवा चौथ का पावन त्योहार मनाया जाता है और सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत बहुत मन से अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती है। मां गौरी से अपने पति की लंबी उम्र और अपने सुख दांपत्य जीवन की कामना करती हैं, ऐसे में इस साल करवा चौथ और खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन विशेष संयोग भी बन रहे हैं और ज्योतिषों के अनुसार यह संयोग 100 साल बाद बन रहा है।

* करवा चौथ 2023 समय और शुभ मुहूर्त: 

जैसा कि हमने बताया कि कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन ही करवा चौथ का दिन मनाया जाता है, इस साल यह तिथि 31 अक्टूबर रात 10:42 पर शुरू हो जाएगी और 1 नवंबर को रात 9:19 तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023 को ही किया जाएगा, इससे पहले ब्रह्म मुहूर्त में महिलाएं सरगी का सेवन कर सकती है और दिनभर निर्जला व्रत रखकर रात को अपने पति के हाथ से ही व्रत को पूरा करें।

* करवा चौथ 2023 चंद्रोदय का समय: 

करवा चौथ के मौके पर चंद्रोदय का बहुत महत्व होता है, क्योंकि चंद्रमा के उगने के बाद उसे अर्घ्य देकर ही व्रत की समाप्ति की जाती है। ऐसे में करवा चौथ के दिन 1 नवंबर को रात 8:15 पर चंद्रोदय होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, शाम 5:36 से लेकर 6:54 तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा।

* करवा चौथ 2023 पर बन रहा महासंयोग: 

पंचांग के अनुसार, इस साल करवा चौथ के दिन 100 साल के बाद एक महासंयोग बन रहा है। दरअसल, 100 साल के बाद मंगल और बुध एक साथ विराजमान होंगे, उसकी वजह से बुध आदित्य योग बन रहा है, जो बहुत ही शुभ माना जाता है। इतना ही नहीं करवा चौथ के दिन शिव योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। यह योग सुबह 7:34 से लेकर सुबह 9:13 तक रहेगा।

 

ऐसा संयोग बन रहा है 100 साल बाद करवा चौथ पर, पति-पत्नी के लिए होगा बेहद लकी, जानिए शुभ मुहूर्त –

Such a coincidence is happening after 100 years on karva chauth, it will be very lucky for husband and wife, know the auspicious time