करवाचौथ पर बन रहे है विशेष योग इन राशि की पलट सकती है किस्मत – Special yogas are being formed on karva chauth, the luck of these zodiac signs may change

You are currently viewing करवाचौथ पर बन रहे है विशेष योग इन राशि की पलट सकती है किस्मत – Special yogas are being formed on karva chauth, the luck of these zodiac signs may change
करवाचौथ पर बन रहे है विशेष योग इन राशि की पलट सकती है किस्मत - Special yogas are being formed on karva chauth, the luck of these zodiac signs may change

पति की लंबी आयु के लिए मनाया जाने वाला व्रत करवाचौथ इस साल 20 अक्टूबर को है। यह व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है, जिसमें महिलाएं पूरे दिन निर्जला रहती हैं और रात में चंद्रोदय के बाद अपने पति के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं। इस दिन करवा माता और चंद्रदेव की पूजा का विशेष महत्व होता है।

इस साल करवाचौथ पर पांच शुभ योग बन रहे हैं, जिसका विशेष लाभ तीन राशियों—वृषभ, कन्या और तुला—को होने वाला है। आइए जानते हैं कौन से शुभ योग बन रहे हैं और ये राशियों के जातकों को क्या फायदे पहुंचाएंगे।

* विशेष शुभ योग – 

इस बार शश, गजकेसरी योग, समसप्तक, बुधादित्य और महालक्ष्मी जैसे राज योगों का निर्माण हो रहा है।

* वृषभ राशि – 

करवाचौथ के दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए लंबे समय से रुका हुआ कार्य संपन्न हो सकता है। इस दिन सफलता के योग भी बन रहे हैं, और परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा। शुक्र, शनि, और मंगल ग्रह की विशेष कृपा इस राशि पर रहेगी।

* कन्या राशि – 

कन्या राशि के जातकों के लिए यह व्रत पैसे की तंगी से निजात दिला सकता है। संतान की ओर से खुशखबरी मिलने के योग हैं। अविवाहित लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं, जबकि विवाहितों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा। सरकारी नौकरी के अवसर भी बन रहे हैं।

* तुला राशि – 

तुला राशि के जातकों के लिए ये पांच योग खुशियां लेकर आ सकते हैं। भविष्य के निर्णय आपके लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं। छात्रों के लिए यह समय विशेष रूप से फायदेमंद होगा, और कामकाजी लोगों को अपने लक्ष्यों को पाने में सफलता मिलेगी, साथ ही वरिष्ठों का सहयोग भी मिलेगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है)

 

करवाचौथ पर बन रहे है विशेष योग इन राशि की पलट सकती है किस्मत –

Special yogas are being formed on karva chauth, the luck of these zodiac signs may change