शरद पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण दोनों साथ-साथ होंगे, इस अद्भुत संयोग में इन बातों का रखें ध्यान – Sharad purnima and lunar eclipse will happen together, keep these things in mind in this amazing coincidence

You are currently viewing शरद पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण दोनों साथ-साथ होंगे, इस अद्भुत संयोग में इन बातों का रखें ध्यान – Sharad purnima and lunar eclipse will happen together, keep these things in mind in this amazing coincidence
शरद पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण दोनों साथ-साथ होंगे, इस अद्भुत संयोग में इन बातों का रखें ध्यान - Sharad purnima and lunar eclipse will happen together, keep these things in mind in this amazing coincidence

अक्टूबर का महीना बहुत ही खास रहा है। इस महीने में ऐसे कई संयोग बने हैं जो अपने आप में विशेष महत्व रखते हैं। ऐसा ही एक और अद्भुत संयोग बन रहा है जिसमें शरद पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण साथ लगेंगे। आपको बता दें की ये इस साल का अंतिम चंद्र ग्रहण होगा जो 28 अक्टूबर को लगने वाला है। ऐसे में आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत है। तो चलिए जानते हैं कब शरद पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण होंगे साथ और किन बातों का रखना होगा ख्याल।

इस साल चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर, शनिवार को लगने वाला है। यह खास इसलिए है क्योंकि ये इस साल का अंतिम चंद्र ग्रहण होगा। चंद्र ग्रहण की शुरुआत रात 1 बजकर 5 मिनट से होगी और देर रात 2 बजकर 23 मिनट पर ग्रहण समाप्त हो जाएगा। इसका सूतक काल 9 घंटे पहले से ही शुरू हो जाएगा।

ऐसा कहा जा रहा है कि बीमार और बच्चों को छोड़कर इस ग्रहण का प्रभाव सभी लोगों पर देखने को मिलेगा। इसका सूतक भी प्रभावित होगा जिसका परिणाम शरद पूर्णिमा पड़ेगा।

इस साल शरद पूर्णिमा और चंद्रग्रहण दोनों साथ-साथ होंगे और इसलिए यह एक अद्भुत संयोग बन रहा है। ऐसी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात आसमान से अमृत की वर्षा होती है। ऐसे में खुले आसमान में खीर की कटोरी रखने की परंपरा है और सुबह होकर उसे खीर को खाने से सभी दुख, क्लेश दूर होते हैं।

कहा ऐसा भी जाता है कि अगर आप भोजन में तुलसी के पत्ते डाल दें तो ग्रहण का प्रभाव खत्म हो जाता है।

ध्यान रखें कि ग्रहण काल बीतने के बाद ही खीर को आसमान के नीचे रखें उसमें तुलसी की पत्तियां भी डाल दें।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

शरद पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण दोनों साथ-साथ होंगे, इस अद्भुत संयोग में इन बातों का रखें ध्यान –

Sharad purnima and lunar eclipse will happen together, keep these things in mind in this amazing coincidence