करवा चौथ की सरगी थाली है बेहद खास, ऐसे बनाएं – Sargi thali of karva chauth is very special, make it like this.

हिंदू धर्म में महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। करवा चौथ के दिन महिलाएं चांद निकलने तक व्रत रखती हैं और पति की लंबी आयु के लिए सुहागन का पूरा श्रृंगार कर चंद्रदेव और करवे की पूजा करती हैं। इस वर्ष 1 नवंबर, बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। करवा चौथ की पूजा जितनी महत्वपूर्ण है इस दिन व्रत से पहले दी जाने वाली सरगी की थाली भी उतनी ही खास मानी जाती है। परंपरा के मुताबिक सास अपनी बहू को सरगी की थाली देती हैं। तो चलिए जानते हैं करवा चौथ के व्रत के दिन सरगी की थाल में क्या-क्या रखना चाहिए।

इस वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर मंगलवार को रात 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर एक नवंबर को रात 9 बजकर 29 मिनट तक है। करवा चौथ का व्रत बुधवार को सुबह 6 बजकर 36 मिनट से रात 8 बजकर 26 मिनट तक है। करवा चौथ की पूजा एक नवंबर को शाम 5 बजकर 44 मिनट से 7 बजकर 2 मिनट तक हैउस दिन चंद्रोदय 8 बजकर 26 मिनट पर होगा।

# करवा चौथ पूजा विधि: 

करवा चौथ के दिन स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें। पूरे दिन निर्जला व्रत रखेंपूजा की सामग्री एकत्र कर लें। मिट्‌टी से गौरी और गणेश बनाएंमाता पार्वती को सुहाग की चीजें जैसे चूड़ी, बिंदी, चुनरी और सिंदूर चढ़ाएंरात्रि में चंद्रमा को देख व्रत का पारण करें।

https://youtu.be/VC2kGE21uKU

# करवा चौथ की सरगी की थाली में जरूर रखें ये चीजें:

 – श्रृंगार का सामान – सरगी के थाल में सजने-संवरने की चीजें जैसे बिंदी, पायल, चूड़ी, लाल साड़ी, गजरा, महावर जैसी चीजें रखनी चाहिए।

 – फल -सरगी के लिए थाली सजाते समय उसमें तरह-तरह के फल जरूर रखे जाने चाहिए। इसमें सेब, अनानास जरूर होना चाहिए।

 – मिठाई – सरगी की थाली मिठाई के बिना अधूरी मानी जाती है। सास को अपनी बहु का मुंह मीठा कराने के लिए मिठाई देना चाहिए।

 – सूखे मेवे और नारियल – करवा चौथ के दिन पूरे दिन व्रत रखना होता है। इसलिए सरगी की थाली में सूखे मेवे और नारियल रखना जरूरी होता है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

करवा चौथ की सरगी थाली है बेहद खास, ऐसे बनाएं –

Sargi thali of karva chauth is very special, make it like this.

Leave a Reply

Devotional Network: Daily spiritual resources for all. Our devotionals, quotes, and articles foster growth. We offer group study and community to strengthen your bond with God. Come join us, for believers and seekers alike.

Contact Us