साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ – Sai nath tere hazaaron haath

You are currently viewing साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ – Sai nath tere hazaaron haath
साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ - Sai nath tere hazaaron haath

तू ही फकीर तू ही है राजा
तू ही है साईं तू ही है बाबा
साईनाथ, साईनाथ
साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ
जिस जिस ने तेरा नाम लिया
तू हो लिया उसके साथ

साईनाथ, साईनाथ
साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ

जिस जिस ने तेरा नाम लिया
जिस जिस ने तेरा नाम लिया
तू हो लिया उसके साथ

इत देखूं तो तू लागे कन्हैया
उत देखूं तो दुर्गा मैया
इत देखूं तो…
नानक की मुस्कान है मुख पर
शान-ए-मोहम्मद भी है मुख पर
शान-ए-मोहम्मद भी है मुख पर
साईनाथ, साईनाथ
साई नाथ तेरे हज़ारों हाथ
साई नाथ तेरे हज़ारों हाथ

राम नाम की है तू माला
गौतम वाला तुझ में उजाला
नीम तेरे की मीठी छाया
बदले हर चोले की काया
बदले हर चोले की काया
साईनाथ, साईनाथ
साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ
साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ

तेरा दर है दया का सागर
सब मजहब भरते हैं गागर
पावन पारस तेरी आग
तेरा पत्थर कण कण राग
तेरा पत्थर कण कण राग
साईनाथ, साईनाथ
साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ
साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ

तेरा मंदिर सब का मदीना
जो भी आये सीखे जीना
तू चाहे तो टल जाये घात
तू ही भोला तू ही नाथ
तू ही भोला तू ही नाथ
साईनाथ, साईनाथ
साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ
साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ

जिस जिस ने तेरा नाम लिया
जिस जिस ने तेरा नाम लिया
तू हो लिया उसके साथ
साईनाथ, साईनाथ
साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ
साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ

 

साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ – Sai nath tere hazaaron haath