राम राम के हीरे मोती – Ram ram’s heere moti

You are currently viewing राम राम के हीरे मोती – Ram ram’s heere moti
राम राम के हीरे मोती - Ram ram's heere moti

राम नाम के हीरे मोती, में बिखराऊ गली गली ।
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊ गली गली ॥

दोलत के दीवानों सुन लो एक दिन ऐसा आएगा,
धन योवन और रूप खजाना येही धरा रह जाएगा।
सुन्दर काया माटी होगी, चर्चा होगी गली गली,
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊं गली गली

प्यारे मित्र सगे सम्बंधी इक दिन तुझे भुलायेंगे,
कल तक अपना जो कहते अग्नि पर तुझे सुलायेंगे ।
जगत सराय दो दिन की है, आखिर होगी चला चली,
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊ गली गली ॥

https://youtu.be/VC2kGE21uKU

क्यूँ करता है तेरी मेरी, छोड़ दे अभिमान को,
झूठे धंदे छोड़ दे बन्दे जप ले हरी के नाम को ।
दो दिन का यह चमन खिला है, फिर मुरझाये कलि कलि,
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊं गली गली॥

जिस जिस ने यह हीरे लुटे, वो तो मला माला हुए.
दुनिया के जो बने पुजारी, आखिर वो कंगाल हुए।
धन दोलत और माया वालो में समझाऊ गली गली,
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊ गली गली

 

राम राम के हीरे मोती – Ram ram’s heere moti