रक्षाबंधन के दिन इन देवताओं को बांध सकते हैं राखी, ये भाई बनकर जीवनभर करेंगे आपकी रक्षा – Rakhi can be tied to these gods on the day of raksha bandhan, they will protect you for life by becoming brothers.

रक्षाबंधन के पावन त्योहार को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं। बहनें जहां अपने भाइयों के लिए राखी खरीद रही है, तो भाई भी अपनी बहनों के लिए तरह-तरह के गिफ्ट देख रहे हैं। लेकिन, अगर आपका कोई भाई नहीं है तो आप इन पांच देवताओं को राखी बांध सकती हैं। जिनके भाई हैं वो भी अगर भाई को राखी बांधने के साथ ही इन पांच देवताओं को राखी बांधती हैं, तो ये देव भाई बनकर जीवन भर आपकी रक्षा करते हैं और सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।

# इन 5 देवों को बांध सकते हैं राखी – 

 * गणपति बप्पा

रक्षाबंधन के मौके पर अगर सबसे पहले नहा धोकर गणपति बप्पा को राखी बांधी जाती है, तो वे आपके जीवन से सभी विघ्नों को दूर कर देते हैं और आपको अपनी बहन मानकर आपकी सदैव रक्षा करते हैं।

 * भोलेनाथ

सावन के महीने के अंतिम दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है और सावन का महीना तो भगवान भोलेनाथ का महीना होता है, ऐसे में इस दिन की शुरुआत आप भोलेनाथ की कलाई पर राखी बांधकर कर सकती हैं या शिवलिंग पर राखी चढ़ा सकती हैं।

 * हनुमान जी

पवन पुत्र हनुमान जी को शिवजी का रूद्र अवतार माना जाता है, ऐसे में कहते हैं कि अगर राखी के दिन हनुमान जी की कलाई पर राखी बांधी जाए तो इससे कुंडली में मंगल के प्रभाव को कम किया जा सकता है। साथ ही, पवन पुत्र हनुमान हमें बल-बुद्धि देते हैं।

 * कान्हा जी

रक्षाबंधन के मौके पर कान्हा जी को राखी बांधकर आप उनकी कृपा पा सकती हैं। कहा जाता है कि शिशुपाल का वध करने के दौरान भगवान श्री कृष्ण के हाथ से खून बहने लगा था, तो द्रौपदी ने अपनी साड़ी का पल्लू फाड़कर श्री कृष्ण के हाथ पर इसे बांध दिया था, इसलिए जब द्रोपदी का चीर हरण किया जा रहा था तो भगवान कृष्ण ने द्रौपदी की रक्षा की थी। ऐसे ही अगर आप लड्डू गोपाल को राखी बांधती हैं तो वे सदैव आपकी रक्षा करते हैं।

 * नागदेव

रक्षाबंधन के दिन अगर नागदेव को राखी अर्पित की जाए तो इससे कुंडली में सर्प दोष को खत्म किया जा सकता है। साथ ही अगर आपको किसी चीज से डर लगता है, तो नागदेव इस परेशानी को भी दूर करते हैं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

ररक्षाबंधन के दिन इन देवताओं को बांध सकते हैं राखी, ये भाई बनकर जीवनभर करेंगे आपकी रक्षा –

Rakhi can be tied to these gods on the day of raksha bandhan, they will protect you for life by becoming brothers.

Leave a Reply

Devotional Network: Daily spiritual resources for all. Our devotionals, quotes, and articles foster growth. We offer group study and community to strengthen your bond with God. Come join us, for believers and seekers alike.

Contact Us