प्रीति योग में आज मनाई जा रही है राधा अष्टमी, सभी को भेजें शुभकामनाओं भरा यह संदेश – Radha ashtami is being celebrated today in preeti yog, send this message full of good wishes to everyone

राधा अष्टमी का पावन त्योहार आज 11 सितंबर, बुधवार के दिन मनाया जा रहा है। पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर राधा अष्टमी मनाई जाती है। राधा अष्टमी के दिन कई शुभ योग भी बन रहे हैं। इस दिन प्रीति योग, रवि योग और आयुष्मान योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस दिन का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है। मान्यतानुसार राधा अष्टमी के दिन ही राधा रानी का जन्म हुआ था। इस दिन मंदिरों और घरों में राधा रानी और श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की जाती है। पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 3 मिनट से 1 बजकर 32 मिनट के बीच है। इस खास मौके पर आप भी सभी भक्तों को राधा अष्टमी के शुभकामना संदेश भेजकर राधा अष्टमी की बधाई दे सकते हैं।

* राधा अष्टमी के शुभकामना संदेश:

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे
एक बार आ गए तो कभी नहीं जाएगे।

राधे राधे!

प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं।

राधे राधे!

राधा त्याग की राह चली तो,
हर पथ फूल बिछा गए कृष्ण,
राधा ने प्रेम की आन रखी तो,
प्रेम का मान बढ़ा गए कृष्ण।

राधे राधे!

जिस पर राधा को मान है
जिस पर राधा को गुमान है
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं।

राधे राधे!

हे कान्हा, तुम संग बीते वक्त का,
मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं बस लम्हें जीती हूं,
इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।

राधे राधे!

कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खाएगा
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आएगा।

राधे राधे!

बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख,
कान्हा तेरे वृंदावन धाम में है,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे,
समाधान तो बस श्री राधे के नाम में है।

राधे राधे!

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियां को प्यार का सही अर्थ जो समझाना था।

राधे राधे!

कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खाएगा,
हर मौके पर कृष्ण,
तेरे घर सबसे पहले आएंगे।

राधे राधे!

राधा की चाहत है कृष्ण
उसके दिल की विरासत है कृष्ण
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती है।

राधे राधे!

एक तरफ सांवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चांद-चकोरी।

राधे राधे!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

प्रीति योग में आज मनाई जा रही है राधा अष्टमी, सभी को भेजें शुभकामनाओं भरा यह संदेश –

Radha ashtami is being celebrated today in preeti yog, send this message full of good wishes to everyone

Leave a Reply

Devotional Network: Daily spiritual resources for all. Our devotionals, quotes, and articles foster growth. We offer group study and community to strengthen your bond with God. Come join us, for believers and seekers alike.

Contact Us