नवरात्रि के पावन अवसर पर देव भूमि शंकर धाम मंदिर में मां त्रिपुरमालिनी जी की चौंकी का भव्य आयोजन – On the holy occasion of navratri, a grand chowki of mata tripurmalini was organized at devbhoomi shankar dham temple

You are currently viewing नवरात्रि के पावन अवसर पर देव भूमि शंकर धाम मंदिर में मां त्रिपुरमालिनी जी की चौंकी का भव्य आयोजन – On the holy occasion of navratri, a grand chowki of mata tripurmalini was organized at devbhoomi shankar dham temple
नवरात्रि के पावन अवसर पर देव भूमि शंकर धाम मंदिर में मां त्रिपुरमालिनी जी की चौंकी का भव्य आयोजन - On the holy occasion of navratri, a grand chowki of mata tripurmalini was organized at devbhoomi shankar dham temple

जालंधर ( जतिन बब्बर ) – स्वर्गीय श्री महंत पूनम ज्योति मदान और स्वर्गीय श्री बलबीर निर्दोष जी की प्रेरणा और आशीर्वाद से मां के पावन नवरात्रों के उपलक्ष्य में बीते सालों की तरह देव भूमि शंकर धाम मंदिर टावर एनक्लेव फेस 2 में मां त्रिपुरमालिनी जी की चौंकी का आयोजन किया गया ।

चौंकी मैं राजेश्वरी धाम देवी राज रानी, वैष्णव मंदिर बस्ती शेख रोड जलंधर के प्रधान श्री कैलाश बब्बर जी , कैशियर श्री एस एम नैय्यर और श्री साधु राम कालिया, साहिल बग्गा (फगवाड़ा) विशेष तौर पर आशीर्वाद लेने पहुंचे । मां भगवती जी के भजनों का गुणगान करने पहुंची पंकज ठाकुर एण्ड पार्टी ने मां की सुंदर भेंटें गा कर मां के भक्तों की रूह को निहाल कर दिया। शहर के गणमान्य सज्जन एडवोकेट श्री कमल किशोर अरोड़ा जी, CA श्री नवदीप शर्मा जी ,CA श्री राकेश खन्ना जी ,मेट्रोएनकाउंटर अखबार के संपादक श्री राकेश शांतिदूत ,Govt Contractor श्री चंद्र प्रकाश वोहरा ने खास तौर पर सब आयोजको और सेवादारों का सम्मान और हौसला बढ़ाया।

श्री देवी मंदिर मंदिर कमेटी के कैशियर श्री पविंद्र बहल और श्री मां त्रिपुरमालिनी दरबार के सेवक श्री यश चढ्ढा भी उपस्थिति हुए । शंकर धाम मंदिर कमेटी के सदस्यों व प्रधान श्री तारा दत्त जोशी,अर्जुन भंडारी ,श्री योगेन्द्र भंडारी, श्री आकाश मदान ने आए हुए सभी सदस्यों को माँ की चुनरी और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया

 

नवरात्रि के पावन अवसर पर देव भूमि शंकर धाम मंदिर में मां त्रिपुरमालिनी जी की चौंकी का भव्य आयोजन –

On the holy occasion of navratri, a grand chowki of mata tripurmalini was organized at devbhoomi shankar dham temple