माँगा है मैंने मैया से वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है ज़िन्दगी….
जिस पर भी माँ का हाथ था, वो पार हो गया,
जो भी शरण में आ गया, उद्धार हो गया,
जिसका भरोसा मैया पे, डूबा कभी नहीं,
जिसका भरोसा मैया पे, डूबा कभी नहीं,
माँगा है मैंने मैया से वरदान एक ही….
कोई समझ सका नहीं, माया बड़ी अजीब,
जिसने भी माँ को पा लिया, है वो ख़ुशनसीब,
इनकी मर्जी के बिना, पत्ता हिले नहीं,
इनकी मर्जी के बिना, पत्ता हिले नहीं,
माँगा है मैंने मैया से वरदान एक ही….
ऐसी दयालू मैया से, रिश्ता बनाइये,
मिलता रहेगा आपको, जो कुछ भी चाहिए,
ऐसा करिश्मा होगा जो, पहले हुआ नहीं,
ऐसा करिश्मा होगा जो, पहले हुआ नहीं,
माँगा है मैंने मैया से वरदान एक ही….
कहते हैं लोग जिंदगी, किस्मत की बात है,
क़िस्मत बनाना भी मगर, इनके ही हाथ है,
बनवारी कर यक़ीन अब, ज्यादा समय नहीं,
बनवारी कर यक़ीन अब, ज्यादा समय नहीं,
माँगा है मैंने मैया से वरदान एक ही….
माँगा है मैंने मैया से वरदान एक ही – Maanga hai maine maiya se vardaan ek hi