हिंदू पंचाग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिप्रदा तिथि को नवरात्रि शुरु होती है। इस दिन घट स्थापना की जाती है। मान्यता है कि नौ दिन तक चलने वाले इस पर्व में माता दुर्गा की अराधना से जीवन में सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कब है नवरात्रि, घट स्थापना का मुहूर्त और इस बार मां दुर्गा का आगमन किस सवारी से होगा।
# कब से शुरु होगी नवरात्रि:
इस वर्ष आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिप्रदा तिथि 14 अक्टूबर को रात 11 बजकर 24 मिनट से शुरु होकर 16 अक्टूबर को मध्य रात्रि 12 बजकर 32 मिनट तक रहेगी। इसलिए शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर को शुरू होगी।
# घट स्थापना का मुहूर्त:
नवरात्रि में घट स्थापना प्रतिप्रदा के दिन की जाती है। ऐसे में घट स्थापना का मुहूर्त 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक है।
इस शारदीय नवरात्रि माता दुर्गा का आगमन उनके वाहन सिंह पर नहीं बल्कि हाथी पर होगा। मान्यता है कि माता दुर्गा का हाथी पर सवार होकर आना बहुत शुभ होता है। मान्यताओं के अनुसार अगर नवरात्रि का समापन रविवार या सोमवार को होता है तो माता भैंसे पर सवार होकर प्रस्थान करती हैं, जिसे शुभ नहीं माना जाता है। अगर नवरात्रि का समापन मंगलवार और शनिवार को होता है तो मां मुर्गे पर सवार होकर प्रस्थान करती हैं। यह वाहन कष्ट का संकेत है. बुधवार और शुक्रवार को नवरात्रि का समापन होने पर माता हाथी पर सवार होकर प्रस्थान करती हैं यह अधिक वर्षा का संकेत देता है। गुरुवार के दिन नवरात्रि का समापन होने पर माता मनुष्य पर सवार होकर प्रस्थान करती हैं जो कि सुख और समृद्धि का संकेत होता है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)
जानिए शारदीय नवरात्रि के दिन मां दुर्गा की कौन सी सवारी होती है।
Know which ride of maa durga takes place on the day of sharadiya navratri.