सनातन धर्म में एकादशी व्रत का बहुत ही ज्यादा महत्व माना गया है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है। साल भर में कुल 24 एकादशी मनाई जाती हैं जिनका अपना-अपना अलग महत्व है। मान्यता है कि इस दिन श्री हरि की विधि-विधान से पूजा आराधना करने और व्रत करने से अक्षय फलों की प्राप्ति होती है। कहते हैं इस दिन सच्चे भक्तिभाव से पूजा करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
* देवशयनी एकादशी कब है:
पंचांग के अनुसार, आसाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी 17 जुलाई को मनाई जाएगी। एकादशी तिथि का समापन 17 जुलाई को शाम 9:02 मिनट पर होगा। उदयातिथि को देखते हुए देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को मनाई जाएगी और इसी दिन देवशयनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा।
सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी 30 जुलाई को मनाई जाएगी। शाम 4:44.मिनट पर इसकी शुरुआत होगी और समापन अगले दिन 31 जुलाई को शाम 3:55 मिनट पर होगा। कुल मिलाकर 31 जुलाई को कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) मनाई जाएगी। इसका पारण 1 अगस्त को होगा।
1. ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥
2. ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।
3. मङ्गलम् भगवान विष्णुः, मङ्गलम् गरुणध्वजः। मङ्गलम् पुण्डरी काक्षः, मङ्गलाय तनो हरिः॥
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)
जानिए जुलाई के महीने में कौन-कौनसी एकादशी पड़ रही हैं और किस दिन रखा जाएगा एकादशी का व्रत।
Know which ekadashis are falling in the month of july and on which day the ekadashi fast will be observed