जानिए चैत्र नवरात्रि में किस दिन किस रंग के कपड़े पहनकर करें पूजा – Know which color clothes to worship on which day during chaitra navratri

You are currently viewing जानिए चैत्र नवरात्रि में किस दिन किस रंग के कपड़े पहनकर करें पूजा – Know which color clothes to worship on which day during chaitra navratri
जानिए चैत्र नवरात्रि में किस दिन किस रंग के कपड़े पहनकर करें पूजा - Know which color clothes to worship on which day during chaitra navratri

कल से चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाली हैइस बार नवरात्रि 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक रहेगी। इस बार चैती नवरात्रि बेहद खास होने वाली है क्योंकि अमृत सिद्धि योग बन रहा है। मान्यता है कि इस योग में पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं। इसके अलावा नवरात्रि में नौ रंगों का विशेष महत्व होता है, तो चलिए जानते हैं किस दिन कौन सा रंग पहनकर पूजा करें।

* नवरात्रि के नौ रंग: 

– नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है, ऐसे में मां शैलपुत्री की पूजा के दौरान आपको पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए।

– नवरात्रि के दूसरे दिन मां के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है, इनकी पूजा में हरे रंग का महत्व होता है। ऐसे में आप हरे रंग के वस्त्र पहनकर मां के इस रूप की पूजा अर्चना कर सकते हैं।

– नवरात्रि के तीसरे दिन मां के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा होती है, उन्हें नारंगी रंग बहुत प्रिय है। ऐसे में आप यह रंग पहनकर उनकी पूजा कर सकते हैं।

– नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा देवी की पूजा अर्चना की जाती है उन्हें हरा रंग बहुत पसंद होता है। ऐसे में आप अगर हरा रंग पहनकर उनकी पूजा अर्चना करते हैं, तो उनकी विशेष कृपा मिलती है।

– पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जाती है, उन्हें सफेद रंग बहुत प्रिय है। ऐसे में अगर आप सफेद रंग के वस्त्र पहनकर स्कंदमाता की पूजा अर्चना करें, तो आपकी हर मनोकामना पूरी होती है।

– नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी देवी की पूजा अर्चना होती है और उन्हें लाल रंग बहुत पसंद होता है। ऐसे में लाल रंग के वस्त्र पहनकर मां की पूजा करिए।

– नवरात्रि के सातवें दिन कालरात्रि की पूजा अर्चना नीले रंग के कपड़े पहनकर करने से माता रानी प्रसन्न होती है और धन, सुख, समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।

– नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा अर्चना होती है, उन्हें गुलाबी रंग बहुत पसंद होता है। ऐसे में गुलाबी रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करें।

– नवरात्रि के नवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना होती है, उन्हें जामुनी और बैंगनी रंग बहुत पसंद होता है। ऐसे में आप ये रंग पहन कर उनकी पूजा अर्चना कर सकते हैं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

जानिए चैत्र नवरात्रि में किस दिन किस रंग के कपड़े पहनकर करें पूजा –

Know which color clothes to worship on which day during chaitra navratri