जानिए कब रखा जाएगा सावन का चौथा और अंतिम मंगला गौरी व्रत और इस दिन किए जाने वाले उपाय के बारे में – Know when the fourth and last mangala gauri vrat of sawan will be observed and the measures to be taken on this day

You are currently viewing जानिए कब रखा जाएगा सावन का चौथा और अंतिम मंगला गौरी व्रत और इस दिन किए जाने वाले उपाय के बारे में – Know when the fourth and last mangala gauri vrat of sawan will be observed and the measures to be taken on this day
जानिए कब रखा जाएगा सावन का चौथा और अंतिम मंगला गौरी व्रत और इस दिन किए जाने वाले उपाय के बारे में - Know when the fourth and last mangala gauri vrat of sawan will be observed and the measures to be taken on this day

सावन में हर मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत रखा जाता है। 22 जुलाई से शुरू हुए सावन माह में अब तक तीन मंगला गौरी व्रत रखे जा चुके हैं और चौथा और अंतिम व्रत कल यानि 13 अगस्त को रखा जाएगा। सावन माह में हर मंगलवार को महिलाएं मंगला गौरी व्रत रख कर भगवान शंकर और देवी गौरी की पूजा अर्चना कर पति की लंबी उम्र का वरदान मांगती है। मंगला गौरी व्रत के दिन कुछ अचूक उपाय भी किए जा सकते हैं जिनसे जीवन की कई परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है।

* मंगला गौरी के चौथे व्रत की तिथि 2024: 

सावन माह में चौथा मंगला गौरी व्रत इस बार 13 अगस्त मंगलवार को रखा जाएगा।

* मंगला पूजा का मुहूर्त 2024:

ब्रह्म मुहूर्त – प्रात: 4 बजकर 23 मिनट से 5 बजकर 6 मिनट

अभिजित मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 52 मिनट

विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 38 मिनट से 3 बजकर 31 मिनट

गोधूलि मुहूर्त- शाम 7 बजकर 2 मिनट से 7 बजकर 24 मिनट

रवि योग- सुबह 10 बजकर 44 मिनट से अगले दिन 5 बजकर 50 मिनट

* मंगला गौरी व्रत के उपाय: 

मंगला गौरी का व्रत करने के बाद कुछ खास उपाय करने से कर्ज मुक्ति प्राप्त हो सकती है। मंगला गौरी व्रत की पूजा के बाद माता गौरी से कर्ज से मुक्ति की प्रार्थना करें। मंगलवार को गुड़ और चने का प्रसाद बांटें।

बरगद के 11 पत्तों पर आटे के दीपक रखकर चमेली के तेल से जलाएं और हनुमान जी के मंदिर में रख दें। विधि-विधान से मंगला गौरी व्रत करने के बाद 108 बार ऊं हनुमते नम: और ऊं गौरीशंकराय नम: का जाप करें।

मंगलवार को किसी को उधार न दें। इस दिन कर्ज चुकाने से फिर कभी कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। मंगला गौरी व्रत के दिन किए जाने वाले इन पांच उपायों से हमेशा के लिए कर्ज से छुटकारा मिल सकता है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

जानिए कब रखा जाएगा सावन का चौथा और अंतिम मंगला गौरी व्रत और इस दिन किए जाने वाले उपाय के बारे में –

Know when the fourth and last mangala gauri vrat of sawan will be observed and the measures to be taken on this day