जानिए इस वर्ष कब है रक्षाबंधन और इस दिन किस मुहूर्त में बहनें भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं – Know when is raksha bandhan this year and at what time sisters can tie rakhi on brothers wrist

You are currently viewing जानिए इस वर्ष कब है रक्षाबंधन और इस दिन किस मुहूर्त में बहनें भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं – Know when is raksha bandhan this year and at what time sisters can tie rakhi on brothers wrist
जानिए इस वर्ष कब है रक्षाबंधन और इस दिन किस मुहूर्त में बहनें भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं - Know when is raksha bandhan this year and at what time sisters can tie rakhi on brothers wrist

रक्षाबंधन का त्योहार सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। यह त्योहार अगस्त महीने में आता है। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उससे रक्षा का वचन लेती हैं। भाई इस दिन बहन को अपने प्रेम के रूप में उपहार देते हैं। इस बार सावन माह की पूर्णिमा को भद्रा का साया है। ऐसे में रक्षाबंधन के त्योहार पर भी भद्रा रहेगी। भद्रा रहने पर राखी बांधन के सही समय का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है।

* रक्षाबंधन की तिथि: 

इस वर्ष सावन माह की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त दिन सोमवार को प्रात: 3 बजकर 4 मिनट से शुरू होकर उसी दिन रात 11 बजकर 55 मिनट तक है। इस साल 19 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा।

* रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया: 

इस वर्ष रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया है। 19 अगस्त को सुबह में 5 बजकर 53 मिनट पर भद्रा काल शुरू होगा और दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। हालांकि, इस भद्रा का वास पाताल लोक में होगा और कई विद्वानों का मत है कि भद्रा का वास पाताल या फिर स्वर्ग लोक हो तो पृथ्वी पर रहने वाले के लिए अशुभ नहीं होती है। कई शुभ कार्यों में भद्रा के पाताल में वास करने को भी नजरअंदाज नहीं किया जाता है।

* रक्षाबंधन पर पंचक: 

रक्षाबंधन वाले दिन शाम को पंचक भी लग रहा है। 19 अगस्त को शाम 7 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक पंचक है। सोमवार को लगने के कारण यह राज पंचक होगा और इसे अशुभ नहीं माना जाता है।

* रक्षाबंधन पर राखी बांधने का मुहूर्त: 

19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का मुहूर्त दोपहर में 1 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 8 मिनट तक है। रक्षाबंधन के त्योहार के दिन बहनों को अपने भाई को राखी बांधने के लिए 7 घंटे 38 मिनट तक का समय मिलेगा।

* रक्षाबंधन पर शुभ योग: 

– शोभन योग पूरे दिन

– सर्वार्थ सिद्धि योग प्रात: 5 बजकर 53 मिनट से 8 बजकर 10 मिनट तक

– रवि योग प्रात: 5 बजकर 53 मिनट से 8 बजकर 10 मिनट तक

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

जानिए इस वर्ष कब है रक्षाबंधन और इस दिन किस मुहूर्त में बहनें भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं –

Know when is raksha bandhan this year and at what time sisters can tie rakhi on brothers wrist