जानिए इस साल 2024 में हरियाली तीज कब पड़ रही है और इस दिन पूजा का शुभ समय क्या है। Know when hariyali teej is falling in this year 2024 and what is the auspicious time of worship on this day

सावन माह में हरियाली तीज का त्योहार आता है और इस दिन सुहागिन महिलाएं सुखी दांपत्य जीवन और पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव और मां पार्वती की विधि-विधान से पूजा करती हैं। कहते हैं कि हरियाली तीज के दिन भगवान शंकर और मां पार्वती के मिलन का प्रतीक है और इसे सावन की तीज भी कहा जाता है। इस दिन महिलाएं पति की दीर्घायु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए मनोकामना करते हुए निर्जला व्रत करती हैं। पूर्वोत्तर भारत में इस व्रत को काफी उत्साह से रखा जाता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं।

* हरियाली तीज का महत्व –

सावन के माह में ही माता पार्वती ने भगवान शिव को वर रूप में प्राप्त करने की मनोकामना से गुफा में रेत का शिवलिंग बनाकर कठोर तपस्या की और निर्जला व्रत किया था। इसके पश्चात शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन ही मां पार्वती के कठोर तप और निर्जला व्रत से प्रसन्न होकर भगवान शिव उनके सामने साक्षात प्रकट हुए थे और उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार किया था।

* कब है हरियाली तीज – 

हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है। इस साल यानी 2024 में हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त को रखा जाएगा। तृतीया तिथि 6 अगस्त की रात को 7:52 पर आरंभ हो रही है और इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 7 अगस्त को रात 10:05 मिनट पर होगा। उदया तिथि की बात करें, तो हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त को रखा जाएगा।

* हरियाली तीज की पूजा का शुभ मुहूर्त – 

हरियाली तीज पर महिलाएं सज धज कर भगवान शिव और मां पार्वती की विधि-विधान से पूजा करती हैं और उनके अमर बंधन की तरह अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगती हैं। हरियाली तीज के लिए निर्जला व्रत किया जाता है और तिथि समाप्त होने के बाद ही व्रत का पारण करके पानी पिया जाता है। इस दिन पूजा का शुभ समय सुबह 05 बजकर 46 से शुरू हो रहा है और ये शुभ समय सुबह 09 बजकर 06 तक मान्य रहेगा। इसके बाद दोपहर की पूजा का शुभ समय 10 बजकर 46 से दोपहर 12 बजकर 27 तक मान्य रहेगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

जानिए इस साल 2024 में हरियाली तीज कब पड़ रही है और इस दिन पूजा का शुभ समय क्या है।

Know when hariyali teej is falling in this year 2024 and what is the auspicious time of worship on this day

Leave a Reply

Devotional Network: Daily spiritual resources for all. Our devotionals, quotes, and articles foster growth. We offer group study and community to strengthen your bond with God. Come join us, for believers and seekers alike.

Contact Us