जानिए कब से शुरू होने वाला है चातुर्मास और इस दौरान कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए – Know when chaturmas is going to start and what mistakes should not be made during this time

You are currently viewing जानिए कब से शुरू होने वाला है चातुर्मास और इस दौरान कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए – Know when chaturmas is going to start and what mistakes should not be made during this time
जानिए कब से शुरू होने वाला है चातुर्मास और इस दौरान कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए - Know when chaturmas is going to start and what mistakes should not be made during this time

हिंदू धर्म में हर साल चार माह तक चलने वाले चातुर्मास का बहुत महत्व है। चातुर्मास में सभी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्य वजित माने जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दुनिया के पालनकर्ता भगवान विष्णु आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को क्षीर सागर में शयन करने के लिए चले जाते हैं। इसे देवशयनी एकादशी भी कहा जाता है। इसके बाद कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जागते हैं। इस दिन देवउठनी एकादशी का मनाया जाता है। भगवान विष्णु के योगनिद्रा से लेकर जागने तक के समय को चातुर्मास कहा जाता है। इस समय कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है।

* कब लग रहा है चातुर्मास :

इस वर्ष आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी देवशयनी एकादशी 17 जुलाई बुधवार को है और इसी दिन से चातुर्मास शुरू होगा। चार महीने के बाद इसका समापन कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी तिथि को 12 नवंबर को होगा। इसमें श्रावण, भाद्रपद, अश्विन और कार्तिक के माह शामिल हैं।

17 जुलाई दिन बुधवार को देवशयनी एकादशी मनाई जाएगी और 12 नवंबर दिन मंगलवार को देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी। देवशयनी एकादशी यानी 17 जुलाई से देवउठनी एकादशी यानी 12 नवंबर के एक दिन पहले तक सभी प्रकार के मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे। देवउठनी एकादशी के दिन से विवाह और सगाई जैसे शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे।

* चातुर्मास के दौरान न करें ये गलतियां:

चातुर्मास के दौरान तामसिक प्रकृति के खाद्यों मांस, मछली, अंडा, प्याज और लहसुन के सेवद से दूर रहना चाहिए। इस दौरान शराब समेत सभी प्रकार के नशे से बचना चाहिए।

चातुर्मास के दौरान शुभ या मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए। चातुर्मास के दौरान शुभ या मांगलिक कार्य करना वर्जित माना जाता है।

चातुर्मास के दौरान लंबी यात्रा पर नहीं जाना चाहिए। जरूरी होने पर दिशा शूल के नियमों का ध्यान रखकर यात्रा करें।

इस दौरान जीवों पर अत्याचार या हिंसा नहीं करनी चाहिए, सभी के साथ प्रेमपूर्ण बने रहने का प्रयास करना चाहिए।

चातुर्मास के दौरान पूजा पाठ करते समय काले वस्त्र नहीं पहनने चाहिए। लाल और पीले जैसे शुभ रंग के वस्त्र पहनने चाहिए।

चातुर्मास के दौरानके दौरान पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मेथी और मूली खाने बचना चाहिए।

 

जानिए कब से शुरू होने वाला है चातुर्मास और इस दौरान कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए –

Know when chaturmas is going to start and what mistakes should not be made during this time