जानिए मई महीने में कब कौन सा व्रत और त्योहार मनाया जाएगा। Know when and which fast and festival will be celebrated in the month of may

You are currently viewing जानिए मई महीने में कब कौन सा व्रत और त्योहार मनाया जाएगा। Know when and which fast and festival will be celebrated in the month of may
जानिए मई महीने में कब कौन सा व्रत और त्योहार मनाया जाएगा। Know when and which fast and festival will be celebrated in the month of may

कुछ ही दिन में मई का माह शुरू होने वाला है। मई के माह में अक्षय तृतीया मनाया जाता है। अक्षय तृतीया को बहुत शुभ दिन माना जाता है और इस दिन शुभ कार्यों से लेकर शुभ धातुओं की खरीदारी का बहुत महत्व है। मई माह में अक्षय तृतीया के साथ और भी कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं। 

# मई माह में आने वाले पूरे व्रत और त्योहार की लिस्ट: 

* 1 मई – 

मई माह के पहले दिन 1 मई को मासिक कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी और मजदूर दिवस है।

* 4 मई – 

4 मई को भगवान विष्णु को समर्पित बरुथिनी एकादशी है। इसी दिन वल्लभाचार्य जयंती भी मनाई जाएगी।

* 5 मई – 

5 मई को भगवान शिव की पूजा के लिए प्रदोष व्रत रखा जाएगा।

* 6 मई – 

6 मई को मासिक शिवरात्रि और रबींद्रनाथ टैगोर जयंती है।

* 8 मई – 

8 मई को वैशाख अमावस्या है। इस दिन मासिक कार्तिगाई मनाई जाएगी। यह दिन भगवान शिव के ज्योत रूप की पूजा की जाती है।

* 10 मई – 

10 मई को परशुराम जयंती मनाई जाएगी। परशुराम जयंती के दिन भगवान विष्णु के परशुराम अवतार की पूजा होती है। इसी दिन अक्षय तृतीया और मातंगी जयंती और रोहिणी व्रत रख्ख जाएगा।

* 11 मई –  

 

11 मई को विनायक चतुर्थी है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है।

* 12 मई –  

12 मई को शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती, रामानुजन जयंती और मातृ दिवस है।

* 13 मई – 

13 मई को स्कन्द षष्ठी है।

* 14 मई –  

14 मई को गंगा सप्तमी और वृषभ संक्रांति मनाई जाएगी।

* 15 मई –  

15 मई को मासिक दुर्गाष्टमी और बगलामुखी जयंती है। इस दिन मां बगलामुखी की पूजा होती है।

* 16 मई – 

16 मई को सीता नवमी है। सीता नवमी को माता जानकी की पूजा आराधना होती है।

* 18 मई – 

18 मई को महावीर स्वामी कैवल्य ज्ञान दिवस है।

* 19 मई – 

19 मई को मोहिनी एकादशी और परशुराम द्वादशी मनाई जाएगी। यह दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित होता है।

* 20 मई – 

20 मई को प्रदोष व्रत है। इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा होती है।

* 21 मई – 

21 मई को नरसिंह और छिन्नमस्ता जयंती मनाई जाएगी।

* 23 मई – 

23 मई को वैशाख और बुद्ध पूर्णिमा है। इस दिन कूर्म जयंती मनाई जाएगी।

* 26 मई – 

26 मई को एकदन्त संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी और भगवान गणेश की पूजा होगी।

* 30मई – 

30 मई को कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इस दिन काल भैरव देव की पूजा की जाएगी।।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

जानिए मई महीने में कब कौन सा व्रत और त्योहार मनाया जाएगा।

Know when and which fast and festival will be celebrated in the month of may