जानिए इस साल 2024 में योगिनी एकादशी किस दिन पड़ रही है और इसकी पूजा का मुहुर्त क्या है। Know on which day yogini ekadashi is falling this year 2024 and what is the time of its worship

You are currently viewing जानिए इस साल 2024 में योगिनी एकादशी किस दिन पड़ रही है और इसकी पूजा का मुहुर्त क्या है। Know on which day yogini ekadashi is falling this year 2024 and what is the time of its worship
जानिए इस साल 2024 में योगिनी एकादशी किस दिन पड़ रही है और इसकी पूजा का मुहुर्त क्या है। Know on which day yogini ekadashi is falling this year 2024 and what is the time of its worship

साल की 24 एकादशियों को श्रेष्ठ कहा गया है क्योंकि एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। आषाढ़ माह की पहली यानी कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ-साथ व्रत किया जाता है। योगिनी एकादशी भगवान विष्णु को इसलिए भी प्रिय है क्योंकि इस एकादशी के बाद भगवान विष्णु शयन करने क्षीर सागर में चले जाते हैं। 

* कब है योगिनी एकादशी: 

इस साल योगिनी एकादशी 2 जुलाई को पड़ रही हैइसके ठीक बाद भगवान विष्णु चार माह तक आराम करने के लिए चले जाते हैं। इस साल आषाढ़ मास के कृष्णपक्ष की योगिनी एकादशी की तिथि 1 जुलाई को सुबह 10 बजकर 27 मिनट से आरंभ होगी और इसका समापन 2 जुलाई को सुबह 8 बजकर 41 मिनट पर हो रहा है।

इस तरह उदया तिथि के अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत 2 जुलाई को ही रखा जाएगा। व्रती इस एकादशी के व्रत का पारण 3 जुलाई को सुबह 5 बजकर 27 मिनट से सुबह 7 बजकर 11 मिनट के बीच कर सकते हैं।

* योगिनी एकादशी का महत्व: 

योगिनी एकादशी निर्जला एकादशी के बाद आती है और इसके बाद देवशयनी एकादशी आती है। योगिनी एकादशी के दिन व्रत करने से जातक के सभी पापों का नाश हो जाता है। इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करने और उनके निमित्त व्रत करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और सांसारिक दुखों से मुक्ति मिल जाती है। इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने पर मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है। इस दिन व्रत करने वाले जातक को सुख, पारिवारिक शांति और सौभाग्य का वरदान मिलता है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

जानिए इस साल 2024 में योगिनी एकादशी किस दिन पड़ रही है और इसकी पूजा का मुहुर्त क्या है।

Know on which day yogini ekadashi is falling this year 2024 and what is the time of its worship