जानिए जुलाई में किस शुभ मुहूर्त में करें भगवान सत्यनारायण की पूजा – Know in which auspicious time to worship lord satyanarayan in july

You are currently viewing जानिए जुलाई में किस शुभ मुहूर्त में करें भगवान सत्यनारायण की पूजा – Know in which auspicious time to worship lord satyanarayan in july
जानिए जुलाई में किस शुभ मुहूर्त में करें भगवान सत्यनारायण की पूजा - Know in which auspicious time to worship lord satyanarayan in july

हिंदू धर्म में श्री सत्यनारायण की पूजा का काफी महत्व है। भगवान श्रीविष्णु हरि की भक्ति-पूजा करने से हर मनोकामनाएं पूरी होती है। यश, कीर्ति, वैभव, ऐश्वर्य और सुख की प्रॉप्ति होती है। शास्त्रों के अनुसार, इस पूजा से मृत्यु के बाद सीधे बैकुंठ में भगवान के श्रीचरणों में स्थान मिलता है। गुरुवार और एकादशी के साथ पूर्णिमा तिथि पर भगवान विष्णु की विशेष पूजा का महत्व है। पूर्णिमा तिथि पर श्री सत्यनारायण देव की पूजा करने का सबसे शुभ मुहूर्त माना जाता है। इस पूजा और कथा का महत्व काफी ज्यादा है। इससे जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। अगर आप किसी संकट से जूझ रहे हैं या घर में आर्थिक तंगी चल रही है तो जुलाई 2024 में सत्यनारायण देव की पूजा करें।

ज्योतिष के अनुसार, जुलाई में पूर्णिमा तिथि पर सत्यनारायण देव की पूजा करने से भाग्य खुल जाते हैं। आषाढ़ पूर्णिमा 20 जुलाई की सुबह 5 बजकर 59 मिनट पर शुरू हो जाएगी और अगले दिन 21 जुलाई को दोपहर 3 बजकर 46 मिनट तक रहेगी। 21 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा तिथि है। इस दिन भक्त पूर्णिमा व्रत रखकर लक्ष्मी नारायण श्री सत्यनारायण की पूजा कर सकते हैं। मान्यता है कि ऐसे शुभ दिन पर इस व्रत और कथा से जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी या कष्ट नहीं आते हैं।

आषाढ़ पूर्णिमा की तिथि और मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त- 4 बजकर 14 मिनट से 4 बजकर 55 मिनट तक

 

सूर्योदय- सुबह 5 बजकर 36 मिनट

विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से दोपहर 3 बजकर 39 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त- शाम 7 बजकर 17 मिनट से 7 बजकर 38 मिनट तक

सूर्यास्त- शाम 7 बजकर 18 मिनट

चंद्रोदय- शाम 7 बजकर 38 मिनट

निशिता मुहूर्त- रात 12 बजकर 07 मिनट से लेकर 12 बजकर 48 मिनट तक

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

जानिए जुलाई में किस शुभ मुहूर्त में करें भगवान सत्यनारायण की पूजा –

Know in which auspicious time to worship lord satyanarayan in july