फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। मान्यता है महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की सच्चे मन से पूजा करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है और जीवन में कोई कष्ट नही रहता है। इस व्रत को करने से मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। इस दिन भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए बेलपत्र के उपाय किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करना चाहिए बेलपत्र के उपाय।
# महाशिवरात्रि को करें बेलपत्र के उपाय:
* बेलपत्र के पेड़ के नीचे करें पूजा:
महाशिवरात्रि के दिन बेलपत्र के पेड़ के नीचे शिवलिंग स्थापित कर विधिविधान से उसकी पूजा करें। मान्यता है कि बेल के वृक्ष पर भगवान शिव वास करते हैं।
* बेलपत्रके नीचे करे पूजा:
जीवन की समस्याओं को समाप्त करने के लिए बेलपत्र के नीचे जाएं और वहां किसी भी कंकड़ को भगवान शिव का रूप मानकर विधिविधान से पूजा अर्चना करें। उन्हें चावल और मूंग अर्पित कर लोटे से जल चढ़ाएं। इसके बाद प्रभु से अपनी समस्याएं बताएं। यह उपाय आपकी समस्याओं को दूर करने में मदद करेगा।
* घर में लगाएं बेल का पेड़:
मान्यता है कि बेल के वृक्ष के जड़ों में माता गिरजा, तने मां महेश्वरी, शाखाओं में मां दक्षायनी, पत्तियों में माता पार्वती और फूलों में मां गौरी का निवास होता है। बेल पत्र के पेड़ से घर की नकारात्मक और बुरी शक्तियां घर से दूर रहती है और चंद्रदोष दूर हो जाता है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)
जानिए महाशिवरात्रि के दिन भोले बाबा को कैसे चढ़ाएं बेलपत्र –
Know how to offer belpatra to bhole baba on the day of mahashivratri