जानिए वैशाख माह में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करके कैसे मिलेगा आशीर्वाद – Know how to get blessings by worshiping lord vishnu and mother lakshmi in the month of vaishakh

You are currently viewing जानिए वैशाख माह में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करके कैसे मिलेगा आशीर्वाद – Know how to get blessings by worshiping lord vishnu and mother lakshmi in the month of vaishakh
जानिए वैशाख माह में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करके कैसे मिलेगा आशीर्वाद - Know how to get blessings by worshiping lord vishnu and mother lakshmi in the month of vaishakh

हिंदू कैलेंडर का दूसरा महीना यानी वैशाख के महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस साल वैशाख माह 24 अप्रैल से लेकर 23 मई तक रहने वाला है। वैशाख का महीना भगवान विष्णु का प्रिया महीना कहा जाता है। भक्त इस माह में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। कहा जाता है कि वैशाख के महीने में रोजाना कुछ छोटे-छोटे उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि रोजाना वो कौन से उपाय हैं जिन्हें करके आप भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

* वैशाख में करें ये उपाय: 

– ‘ॐ माधवय नमः’, यह वो मंत्र है जो ज्योतिषाचार्य वैशाख के महीने में हर रोज 11 बार जपने की सलाह देते हैं। कहा जाता है कि इस मंत्र के जाप से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं।

– जो लोग पितृदोष से परेशान है उनके लिए वैशाख का महीना बहुत ही खास माना गया है। कहा जाता है कि इस माह तेल, अनाज, फल और जल का दान करना चाहिए। इससे पितरों की कृपा प्राप्त होती है और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।

– वैशाख के महीने में गर्मी की तपिश बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, इसलिए इस माह प्यासे पशु पक्षियों के लिए जल का प्रबंध करने से पुण्य मिलता है।

– प्यासे लोगों को पानी पिलाना अपने आप में पुण्य का काम है। वैशाख के महीने में भीषण गर्मी पड़ती है। कहते हैं इस माह की एकादशी पर प्यासे लोगों को पानी पिलाने से पुण्य मिलता है।

– प्यासे को पानी पिलाना हजारों राजसूय यज्ञ के समान पुण्य मिलता है।

– वैशाख के महीने में अन्न का दान करने या फिर पंखों का दान करना शुभ माना जाता है। आप इस माह में जूते चप्पलों का भी दान कर सकते हैं। ऐसा करने से देवी देवता प्रसन्न होते हैं और फल की प्राप्ति होती।

– वैशाख माह की अक्षय तृतीया का काफी महत्व होता है। इस दिन सोने चांदी के आभूषण या नई चीजों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

जानिए वैशाख माह में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करके कैसे मिलेगा आशीर्वाद –

Know how to get blessings by worshiping lord vishnu and mother lakshmi in the month of vaishakh