अगर आप घर में खुशहाली चाहते हैं तो मुख्य द्वार पर लगाएं ये पौधे – If you want happiness in the house then plant these plants at the main door.

घर में आना-जाना मुख्यद्वार से ही होता है और कहते हैं यही द्वार घर में सुख-समृद्धि के रास्ते खोलता है. माना जाता है कि घर के मुख्यद्वार से ही माता लक्ष्मी का घर में आगमन होता है इस चलते भी मुख्यद्वार बेहद महत्व रखता है. वास्तु के अनुसार घर के मुख्यद्वार पर कुछ पौधे लगाने बेहद शुभ माने जाते हैं. ये वो पौधे हैं जो घर में सकारात्मकता बनाए रखते हैं और सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) के प्रवाह को बनाए रखते हैं. इन पौधों (Plants) को घर के मुख्यद्वार पर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा भी घर से दूर रहती है. जानिए ये कौनसे पौधे हैं जिन्हें घर में लगाना अच्छा होता है.

घर के मुख्यद्वार के लिए पौधे : 

* मनी प्लांट
घर के मुख्यद्वार पर मनी प्लांट (Money Plant) लगाया जा सकता है. वास्तु शास्त्र के साथ-साथ फेंग शुई में भी इस पौधे को अच्छा माना जाता है. कहते हैं इस पौधे को मेन एंट्रेस पर लगाया जाए तो घर में धन आकर्षित होकर आता है और जीवन से आर्थिक संकट भी दूर होते हैं.

* तुलसी
तुलसी की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इस पौधे को घर के लिए बेहद शुभ मानते हैं और कहा जाता है कि इसे घर के मुख्यद्वार पर लगाने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. आर्थिक परेशानियों को दूर रखने के लिए भी तुलसी के पौधे को लगाया जा सकता है.

* फर्न प्लांट
घर के मुख्यद्वार पर लगाने के लिए फर्न प्लांट भी अच्छा है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह पौधा गुड लक (Good Luck) का प्रतीक होता है. इस पौधे से घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और घर खुशहाल बनता है.

* जैस्मिन का पौधा
धन आगमन के लिए खासतौर से जैस्मिन के पौधे को घर में लगाया जाता है. इस पौधे के हिंदी में चमेली का पौधा कहते हैं. इसकी सुगंध घर के वातावरण को भी बेहतर बनाती है और इसे आर्थिक दिक्कतें (Financial Problems) दूर करने वाला पौधा भी माना जाता है.

* स्नेक प्लांट
सकारात्मक ऊर्जा के स्त्रोत के रूप में स्नेक प्लांट को देखा जाता है. यह पौधा घर के मुख्यद्वार या फिर खिड़की के पास भी लगाया जा सकता है. यह देखने में खूबसूरत है ही, साथ ही नकारात्मकता को दूर रखता है.

 

अगर आप घर में खुशहाली चाहते हैं तो मुख्य द्वार पर लगाएं ये पौधे –

If you want happiness in the house then plant these plants at the main door.

Leave a Reply

Devotional Network: Daily spiritual resources for all. Our devotionals, quotes, and articles foster growth. We offer group study and community to strengthen your bond with God. Come join us, for believers and seekers alike.

Contact Us