मंगलवार के दिन ये उपाय करने से हनुमान जी होते हैं प्रसन्न – Hanuman ji is happy by doing this remedy on tuesday

You are currently viewing मंगलवार के दिन ये उपाय करने से हनुमान जी होते हैं प्रसन्न – Hanuman ji is happy by doing this remedy on tuesday
मंगलवार के दिन ये उपाय करने से हनुमान जी होते हैं प्रसन्न - Hanuman ji is happy by doing this remedy on tuesday

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. भगवान राम के भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करना काफी आसान होता है। इस दिन किए जाने वाले कुछ उपायों से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें मंगलवार के दिन करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और हनुमान जी सभी मनोकामनाओं को पूरा भी करते हैं। आइए जानते हैं मंगलवार के उपाय-

पीपल के पत्ते- हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार और शनिवार के दिन बजरंगबली को 11 पीपल के पत्ते अर्पित करें। ऐसा करने से घर में चल रही आर्थिक तंगी दूर होती है। ध्यान रखें कि ये पत्ते खंडित नहीं होने चाहिए।

पीपल के पत्तों की माला- मंगलवार और शनिवार के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पीपल के 11 पत्ते तोड़ लें। ये पत्ते कहीं से भी कटे और फटे नहीं होने चाहिए। इन पत्तों में कुमकुम और चावल से श्रीराम लिखें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद इन पत्तों की माला बनाएं और हनुमान जी को अर्पित करें।

नारियल का उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में नारियल लेकर जाएं। फिर अपने सिर से 7 बार वार कर इसे हनुमान जी के सामने फोड़ दें।

‘निर्भया जैसी स्थि SC में सुनवाई के

सिंदूर का उपाय- मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं। इस दिन हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करने से आर्थिक तंगी दूर होती है।

तुलसी का उपाय हनुमान जी को तुलसी बेहद प्रिय है इसीलिए हर मंगलवार उनके चरणों में तुलसी के पत्ते पर सिंदूर से श्री राम लिखकर अर्पित करें। इस उपाय से बजरंग बली जरूर प्रसन्न होंगे और सभी दुखों को हर लेंगे।

भोग- मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। इससे मनचाही इच्छा हनुमान जी जरुर पूरी करते हैं।

 

मंगलवार के दिन ये उपाय करने से हनुमान जी होते हैं प्रसन्न –

Hanuman ji is happy by doing this remedy on tuesday