इस्लाम के पांच स्तंभ – Five pillars of islam

* Shahada (गवाही देना)

शहादत यानि इमान या विश्वास यह इस्लाम का सबसे पहला और इंपॉर्टेंट पिलर है। शहादत अरबी लफ्ज़ है जिसका मतलब गवाही देना, हर मुसलमान को दिल और जुबान से इकरार करना पड़ता है यानी ये गवाही देना के अल्लाह के सिवा कोई माबूद यानी कोई इबादत के लायक नही और मुहम्मद  अल्लाह के बन्दे और रसूल हैं। कोई इन्सान उस वक़्त तक मुसलमान या इस्लाम में दाखिल नही हो सकता जब तक ये ना मान ले के अल्लाह एक है और वही तनहा इबादत के लायक है और नबी करीम  उसके आखरी रसूल हैं।

* Namaz (नमाज़)

हर मुसलमान के लिए दिन में 5 बार नमाज अदा करना जरूरी होता है जो लोग नमाज के बारे में नहीं जानते उन्हें बता दूं कि की इबादत का एक खास तरीका होता है जिसे लोग खाना ए काबा की ओर मुंह करके अदा करते हैं। नमाज को अल्लाह ताला ने इसलिए लागू किया ताकि इसके जरिए अल्लाह ताला और उनके बन्दे के बिच एक माध्यम बन जाए।

सभी मुसलमान मर्द औरत पर 5 वक़्त (टाइम) की नमाज़ फ़र्ज़ की गयी है जो की इस प्रकार है:-

फज़र (Fajr) :- यह नमाज़ सुबह (Morning) सूरज निकलने से पहले पढ़ी जाती है।

दुहर (Duhur) :- यह दोपहर (Afternoon) को अदा की जाती है।

असर (Asr) :- यह दोपहर (Afternoon) के बाद पढ़ी जाती है।

मगरिब (Maghrib) :- यह शाम (Evening) को सूरज के डूबने के वक़्त पढ़ी जाती है

ईशा (Isha) :- यह देर रात्रि (Night) को सोने से पहले पढ़ी जाती है

नमाज मस्जिदों में पढ़ी जाती हैं मस्जिदों के अलावा दूसरी जगहों पर नमाज पढ़ने की इजाजत केवल उन लोगों को ही है जिनके पास कोई उचित कारण हो नमाज अदा करने से पहले अपनी शारीरिक पाक साफ़ के लिए मुसलमान वजू करते हैं जिसमें शरीर के कुछ अंगों को पानी से धोया जाता है।

* Ramadan (रमज़ान)

हर बालिक मुस्लिम को रमजान के महीने में रोजा रखना जरूरी होता है जिसमें सूर्योदय के पहले से ही खाना पीना बना होता है, जब तक कि सूर्यास्त ना हो जाए रोजे के दौरान हम उस तकलीफ का एहसास कर सकते हैं जो भूखे और गरीब लोग खाने-पीने की कमी के कारण महसूस करते हैं।

रोजे के दौरान हर बुराई से परहेज करना जरूरी होता है सिर्फ खाने पीने की चीजों का ही नहीं बल्कि शरीर के किसी भी अंग से कोई भी बुराई ना करने का नाम रोजा है जैसे की आंख से बुरा ना देखना, जुबान से बुरा ना बोलना, कान से बुरा न सुनना और किसी के लिए बुरा ना सोचना भी रोजे का हिस्सा है।

* Zakat (ज़कात अदा करना)

Zakat हर मुसलमान मर्द और औरत पर फर्ज है। और Zakat इस्लमिक बुनियाद का एक हिस्सा है जिसमे अगर कोई इंसान साहिबेनिसाब है तो उस पर Zakat फर्ज है। सरल भाषा में कहें तो जिसके भी पास 87 ग्राम सोना या 612 ग्राम चांदी या उसके बराबर कैश हो तो उसे अपनी शेविंग का ढाई परसेंट हिस्सा जकात के रूप में गरीबों को देना जरूरी होता है।

* Hajj (काबा की जियारत करना)

Hajj करना मुसलमान पर फर्ज है। अगर कोई मुसलमान इतनी दोलत रखता हो जिससे Hajj का खर्चा आसानी से उठा सके तो उस पर हज फर्ज हो जाता है। अगर कोई शारीरिक और आर्थिक रूप से Hajj करने मे सक्षम है तो उस पर Hajj फर्ज है।

हर आर्थिक और शारीरिक रूप से सक्षम मुस्लिम पर हद होता है इस्लामी साल के आखिरी महीने में होता है जिसमें लोग सऊदी अरब के मक्का और मदीना की जियारत करते हैं और तमाम अरकानो को निभाते है. इस दौरान मुस्लिम एक खास सफेद कपड़ा पहनते हैं जिसे अहराम कहा जाता है।

हज के मौके पर दुनिया भर दुनियाभर के मुसलमान मक्का और मदीना में इकट्ठा होते हैं जिससे एकता की भी एक मिसाल पेश होती है हज के बारे में कहा गया है कि जिसने भी हज कर लिया वह अपने तमाम पिछले गुनाहों से मुक्त हो जाता है और अपने जीवन की एक नई शुरुआत कर सकता है।

 

इस्लाम के पांच स्तंभ – Five pillars of islam

Leave a Reply

Devotional Network: Daily spiritual resources for all. Our devotionals, quotes, and articles foster growth. We offer group study and community to strengthen your bond with God. Come join us, for believers and seekers alike.

Contact Us