फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना – Fariyad meri sunkar bholenath chale aana

You are currently viewing फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना – Fariyad meri sunkar bholenath chale aana
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना - Fariyad meri sunkar bholenath chale aana

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
नित ध्यान धरु तेरा बिगड़ी को बना जाना

तुझे अपना समझकर मै फरियाद सुनाता हु
तेरे दरपर आकर मै नित धुनी रमाता हु
क्यों भूल गये भगवन मुझे समझ के बेगाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना

मेरी नाव भवर डोले तुम्ही तो खेवैया हो
जग के रखवाले तुम तुम ही तो कन्हैया हो
कर नंदी सवारी तुम भवपार लगा जाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना

https://youtu.be/zSWyTrwpdI0

 

तुम बिन न कोई मेरा अब नाथ सहारा है
इस जीवन को मैंने तुझ पर ही वारा है
मर्जी है तेरी बाबा अच्छा नही तडपाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना

नैनो में भरे आँसू क्यों तरस न खाते हो
क्या दोष हुआ मुझसे मुझे क्यों ठुकराते हो
अब मैहर करो बाबा सुन के मेरा अफसाना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना

 

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना – Fariyad meri sunkar bholenath chale aana