गुरु पूर्णिमा पर करें ये काम, गुरु होंगे प्रसन्न और मिलेगी गुरु दोष से मुक्ति – Do these things on guru purnima, guru will be pleased and you will get relief from guru dosh

You are currently viewing गुरु पूर्णिमा पर करें ये काम, गुरु होंगे प्रसन्न और मिलेगी गुरु दोष से मुक्ति – Do these things on guru purnima, guru will be pleased and you will get relief from guru dosh
गुरु पूर्णिमा पर करें ये काम, गुरु होंगे प्रसन्न और मिलेगी गुरु दोष से मुक्ति - Do these things on guru purnima, guru will be pleased and you will get relief from guru dosh

कहते हैं जीवन में गुरु का होना बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि यही हमें सही मार्ग दिखाते हैं और धर्म की ओर अग्रसर करते हैं, इसलिए हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन गुरु पूर्णिमा का पावन त्योहार मनाया जाता है। जो इस बार 21 जुलाई 2024 के दिन मनाया जाएगा। इस दिन गुरु का आशीर्वाद लेने के साथ ही स्नान-दान का भी विशेष महत्व होता है, लेकिन गुरु पूर्णिमा के दिन आपको क्या करना चाहिए जिससे गुरुदेव ही नहीं बल्कि भगवान की कृपा भी आप पर बनी रहे, आइए हम आपको बताते हैं।

* सर्वप्रथम लें गुरुओं का आशीर्वाद: 

गुरु पूर्णिमा पर सबसे पहले आपको अपने आराध्य, अपने गुरु का आशीर्वाद लेना चाहिए। घर में वेदव्यास जी का ध्यान लगाकर उनकी आराधना करनी चाहिए।

* गुरु यंत्र की स्थापना करें: 

गुरु दोष से छुटकारा पाने के लिए आप गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु यंत्र की स्थापना कर सकते हैं, ऐसा करने से आपके रुके हुए काम संपन्न होने लगेंगे।

* गौ सेवा करें: 

गुरु पूर्णिमा के दिन गौ सेवा करने का भी विशेष महत्व होता है। कहते हैं ऐसा करने से शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है। आप गाय को गुड़ और आटे की रोटी बनाकर खिला सकते हैं।

* इस मंत्र का करें जाप: 

गुरु पूर्णिमा के दिन ॐ बृं बृहस्पतये नमः मंत्र का 108 बार जाप करने से कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है और जीवन में सुख शांति और समृद्धि का वास होता है।

* भगवान विष्णु की आराधना करें: 

गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की आराधना करने का विशेष महत्व होता है, आप भगवान विष्णु को अपना गुरु मानकर विष्णु मंत्र का जाप करें। इससे गुरु दोष के प्रभाव को कम किया जा सकता है।

* इन चीजों का करें दान: 

गुरु पूर्णिमा पर दान का विशेष महत्व होता है, ऐसे में आप किसी जरूरतमंद इंसान को पीले रंग के वस्त्र, दाल आदि चीजों का दान कर सकते हैं। इसके अलावा जरूरतमंद को विद्या की सामग्री दान करना भी बहुत फलदायी माना जाता है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

गुरु पूर्णिमा पर करें ये काम, गुरु होंगे प्रसन्न और मिलेगी गुरु दोष से मुक्ति –

Do these things on guru purnima, guru will be pleased and you will get relief from guru dosh