शनि देव का नाम आते ही कुछ लोगों भय लगने लगता हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हैं, शनि केवल बूरे कर्म करने वालों, धर्म विरूद्ध कार्य करने वाले को ही दंड देने के लिए उनकी कुंडली में बैठ जाते । लेकिन जब अगर ये किसी के ऊपर प्रसन्न हो जाये तो उनके जीवन में किसी भी चीज का अभाव नहीं रहता । कहा जाता हैं कि अगर किसी से शनि नाराज हो तो ऐसी स्थिति में उन्हें उनका मनपसंद भोग लगाया जाय तो वे दंड को आशीर्वाद में बदल देते हैं और जीवन को धन धान्य से भर देते हैं ।
* वैसे तो शनि महाराज को काली वस्तुएं पसंद होती हैं, जैसे-
1- काले तिल
2- उड़द की दाल
3- काले चने
4- मीठी पूड़ी
5- काले उड़द की दाल से बनी खिचड़ी
शनि देव को उपरोक्त चीजों का भोग तो लगाया ही जाता है, पर शायद ये कम ही लोग जानते होंगे की इन्हें सबसे ज्यादा अगर कोई चीज पसंद है तो वे हैं मीठी पूड़ी और काले उड़द की दाल से बनी खिचड़ी का भोग।
आपके लिए यहां यह भी जानना बेहद जरूरी हैं की शनि देव को चावल से बनी खिचड़ी का भोग नहीं लगता हैं, इसलिए जब काले उड़द दाल की खिचड़ी बनावें तो उसमें चावल नहीं बल्की दलिया मिलाकर ही खिचड़ी बनाकर शनि देव को भोग लगाने से उनकी कृपा भरपूर बरसने लगती हैं ।
अगर कोई भक्त शनि देव को शीघ्र प्रसन्न् करना चाहते है और अपने जीवन की सभी समस्याओं से छूटकारा पाना चाहते हैं तो वे शनिवार के दिन सुबह 10 बजे से पहले और शाम को 6 से 7 बजे के बीच मीठी पूड़ी या काले उड़द की दाल की खिचड़ी का भोग जरूर लगायें । ऐसे करने से शनि देव प्रसन्न होकर व्यक्ति की साढ़ेसाती, ढैया या महादशा-अंतर्दशा को कम या खत्म ही कर देते है जिसका असर भी जल्दी ही दिखाई देने लगता हैं ।
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन करें ये उपाय –
Do these measures on saturday to please shani dev.