नौकरी या बिजनेस में बाधा दूर करने के लिए गंगा दशहरा पर करें ये उपाय – Do these measures on ganga dusherra to remove obstacles in job or business

You are currently viewing नौकरी या बिजनेस में बाधा दूर करने के लिए गंगा दशहरा पर करें ये उपाय – Do these measures on ganga dusherra to remove obstacles in job or business
नौकरी या बिजनेस में बाधा दूर करने के लिए गंगा दशहरा पर करें ये उपाय - Do these measures on ganga dusherra to remove obstacles in job or business

आज गंगा दशहरा है। मान्यता के अनुसार इस दिन स्नान दान करने से पुण्य फल मिलता है। इस दिन मां गंगा का विधि-विधान से पूजन किया जाता है। माना जाता है कि मां गंगा की पूजा व आरती करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसके अलावा कुछ उपाय करने से कर्ज से भी मुक्ति मिल सकती है। तो आइए जानते हैं उसके बारे में।

* गंगा दशहरा के अचूक उपाय: 

– नौकरी या व्यापार में बाधाएं आ रही हैं, तो एक मिट्टी का घड़ा लें और उसमें गंगा जल की कुछ बूंदे और थोड़ी शक्कर डालकर पानी भरकर किसी जरूरतमंद को दान कर दीजिए।

– वहीं, गंगा दशहरा के दिन आप सुबह स्नान करके भगवान शिव के मंदिर में जाकर उनका गंगाजल से जलाभिषेक करिए। इससे धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं।

– आप इस दिन कर्ज से मुक्ति पाने के लिए अपनी लंबाई के बराबर काला धागा लीजिए और नारियल में लपेटकर शिवलिंग के पास रख दीजिए। इसके बाद शिव जी की प्रार्थना करें और फिर शाम को जल में प्रवाहित कर दीजिए।

* गंगा दशहरा पर कैसे करें रुद्राभिषेक:

– गंगा दशहरा के पावन पर्व पर आप ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें।

– इसके बाद साफ कपड़ा धारण करें।

– फिर आप रुद्राभिषेक का सारा सामान इकट्ठा कर लीजिए।

– इसके बाद पंचामृत फिर गंगाजल से शिव लिंग का अभिषेक करें।

– फिर साफ जल से अभिषेक करें और स्वच्छ वस्त्र चढ़ाएं व चंदन का लेप लगाएं।

– इसके अलावा भांग, धतूरा, कनेर का फूल, बेल पत्र, सफेद मिठाई, फल और ठंडाई आदि चीजें शिवलिंग पर चढ़ाएं।

पूजा के दौरान शिव जी के मंत्रों का भी जाप करेंअतं में आरती करके रुद्राभिषेक संपन्न करिए।

* गंगा दशहरा पर क्यों करें रुद्राभिषेक: 

ऐसी मान्यता है कि शिव पूजा से बहुत लाभ मिलता है। इस समय भोलेनाथ बहुत प्रसन्न मुद्रा में होते हैं, ऐसे में उनकी विधि-विधान से पूजा करना बहुत फलदायी हो सकता है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

नौकरी या बिजनेस में बाधा दूर करने के लिए गंगा दशहरा पर करें ये उपाय –

Do these measures on ganga dusherra to remove obstacles in job or business