महाशिवरात्रि के दिन इन चीजों से करें रुद्राभिषेक, प्रसन्न होंगे भोले शंकर – Do rudrabhishek with these things on the day of mahashivratri, Bhole shankar will be happy

You are currently viewing महाशिवरात्रि के दिन इन चीजों से करें रुद्राभिषेक, प्रसन्न होंगे भोले शंकर – Do rudrabhishek with these things on the day of mahashivratri, Bhole shankar will be happy
महाशिवरात्रि के दिन इन चीजों से करें रुद्राभिषेक, प्रसन्न होंगे भोले शंकर - Do rudrabhishek with these things on the day of mahashivratri, Bhole shankar will be happy

महाशिवरात्रि को लेकर पूरे देश में रौनक नजर आने लगी है। इस बार महाशिवरात्रि का पावन त्योहार 8 मार्च 2024, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। ऐसे में घरों के अलावा मंदिरों में भी जाकर भक्त पूजा-अर्चना करते हैं और शिवलिंग का रुद्राभिषेक करते हैं। कहते हैं कि रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं और जातकों को मनचाहा वरदान देते हैं। लेकिन, अक्सर लोगों का सवाल होता है कि महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक कैसे करना चाहिए और उसका तरीका क्या है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि रुद्राभिषेक में आपको किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।

# इस तरह से करें भगवान शिव का रुद्राभिषेक: 

* जल अभिषेक: 

सबसे सरल तरीका भगवान शिव के अभिषेक करने का है कि आप उन्हें एक लोटा शुद्ध जल अर्पित करें। कहते हैं कि भगवान को शुद्ध जल चढ़ाने मात्र से ही भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं। आप चाहे तो किसी तीर्थ स्थान के जल का इस्तेमाल भी अभिषेक के लिए कर सकते हैं। कहते हैं ऐसा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

* दूध और घी से करें रुद्राभिषेक: 

अगर आप चाहते हैं कि आप आरोग्य रहें और सुख संपत्ति के अलावा आपके जीवन में आनंद आए तो आप महाशिवरात्रि के दिन गाय के कच्चे दूध और शुद्ध घी से भगवान शिव का अभिषेक करें।

* पंचामृत से करें रुद्राभिषेक: 

महाशिवरात्रि के मौके पर आप पंचामृत यानी कि दूध, दही, शहद, चीनी, पंच मेवा जैसी चीजें मिलाकर पंचामृत बनाएं और इससे भगवान का रुद्राभिषेक करें। इससे जातकों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

* शहद से करें रुद्राभिषेक: 

स्टूडेंट अगर पढ़ाई में आगे बढ़ना चाहते हैं और सफल होना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि के मौके पर शहद से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें। इससे शिक्षा में सफलता मिलने के साथ ही मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है और कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है।

* इत्र का करें इस्तेमाल: 

महाशिवरात्रि के मौके पर शिवलिंग पर इत्र लगाने से मानसिक शांति मिलती है, इतना ही नहीं अगर आप किसी भी प्रकार के तनाव या नींद की समस्या से परेशान है तो आपको इत्र से रुद्राभिषेक करना चाहिए।

* गन्ने के रस से करें रुद्राभिषेक: 

शिवरात्रि के मौके पर गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करना बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इससे जातकों की धन की समस्या दूर होती है और घर में समृद्धि आती है।

* दही से करें अभिषेक: 

दूध और घी के अलावा अगर दही से शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया जाए, तो इससे किसी भी कार्य में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सकता है। साथ ही इससे ग्रह कलेश भी दूर होता है और घर में सुख-शांति आती है।

* भांग से करें रुद्राभिषेक: 

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भगवान शिव को भांग अति प्रिय है और उन्हें भांग की पत्तियां जरूर चढ़ाई जाती हैं। ऐसे में शिवरात्रि के मौके पर यदि आप भांग की पत्तियों को पीसकर इससे शिवलिंग का रुद्राभिषेक करते हैं, तो परिवार में हो रहा लड़ाई झगड़ा, बीमारियां और अन्य समस्याओं से निजात मिलती है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

महाशिवरात्रि के दिन इन चीजों से करें रुद्राभिषेक, प्रसन्न होंगे भोले शंकर –

Do rudrabhishek with these things on the day of mahashivratri, Bhole shankar will be happy