दिवाना तेरा आया बाबा तेरे शिरडी में – Deewana tera aaya baba tere shirdi mein

You are currently viewing दिवाना तेरा आया बाबा तेरे शिरडी में – Deewana tera aaya baba tere shirdi mein
दिवाना तेरा आया बाबा तेरे शिरडी में - Deewana tera aaya baba tere shirdi mein

दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में
नज़राना दिल का लाया बाबा तेरी शिर्डी में

मिलो मुझको मेरे बाबा भरनी तुम्हे पड़ेगी
झोली मैं खाली लाया बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में

मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया

https://youtu.be/VC2kGE21uKU

यूँ तो हज़ारो मंजर देखने हैं हसीं मैंने
दिल ने सुकून पाया, बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में

मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया

शिर्डी को छोड़ कर मैं कहीं और कैसे जाऊं
सब कुछ तो यहीं पाया, बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में

मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया

वो हो राम कृष्ण विष्णु या हो शेरों वाली मैया,
मुझे तू ही नज़र आया सब मे बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में

मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया

 

दिवाना तेरा आया बाबा तेरे शिरडी में – Deewana tera aaya baba tere shirdi mein