धनतेरस पर खरीदें ये विशेष चीज नहीं तो नहीं बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानें क्या है वह चीज – Buy this special thing on dhanteras, otherwise the blessings of goddess lakshmi will not shower, know what that thing is.

हिंदू धर्म में धनतेरस  का विशेष महत्व है। तेरस के दिन देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है ताकि घर में वृद्धि और बरकत होती रहे। इस दिन लोग तरह-तरह के धातुओं को खरीदते हैं जिसे खरीदना शुभ माना जाता है। चांदी के सिक्के से लेकर झाड़ू तक जैसी कई चीजे हैं जो अगर धनतेरस के दिन खरीदा जाए तो मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है। लेकिन अगर इस दिन आप इस एक साधारण चीज को नहीं खरीदेंगे तो मां लक्ष्मी आपसे नाराज होंगी और उनकी कृपा आपके परिवार पर नहीं बनेगी। वह एक चीज है नमकतो चलिए आपको बताते हैं धनतेरस पर नमक को खरीदना क्यों है जरूरी और क्या है इसका महत्व।

धनतेरस के दिन बाजारों में एक चमक देखने को मिलती है। लोग तरह-तरह की धातुओं को खरीदने के लिए बाजार जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि उन्हें खरीदने से लक्ष्मी मां की विशेष कृपा बनी रहती है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि खरीदे जाने वाले सामानों में सबसे जरूरी सामान क्या है। अगर नहीं तो हम आपको बताते है। वो सामान है नमक जी हां, धनतेरस के दिन नमक को खरीदना बेहद जरूरी माना जाता है। अगर दीपावली के दिन नमक वाले पानी से पूरे घर में पोछा लगाया जाए तो दुख, गरीबी , दरिद्रता और नकारात्मकता दूर होती है। इससे व्यक्ति के ध्यान में वृद्धि होती है और धन में बरकत होती है। अगर एक कांच की कटोरी में थोड़ा सा नमक रखा जाए तो घर की दरिद्रता दूर होती है। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

धनतेरस पर खरीदें ये विशेष चीज नहीं तो नहीं बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानें क्या है वह चीज –

Buy this special thing on dhanteras, otherwise the blessings of goddess lakshmi will not shower, know what that thing is.

Leave a Reply

Devotional Network: Daily spiritual resources for all. Our devotionals, quotes, and articles foster growth. We offer group study and community to strengthen your bond with God. Come join us, for believers and seekers alike.

Contact Us