वास्तु के अनुसार अपने पर्स में रखें ये चीज, कभी नहीं होगी पैसों की कमी, रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा – According to vastu, keep this thing in your purse, there will never be shortage of money, you will be blessed by goddess lakshmi

हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत शुभ माना जाता है। किसी भी शुभ मौके पर या त्योहार में बिना तुलसी के कोई पूजा नहीं होती। ऐसे में तुलसी के कुछ उपाय भी है जो करने से जीवन की सारी मुसीबतें दूर हो सकती हैं। अगर आप 4 से 5 दिनों तक तुलसी के पत्ते को अपने पर्स में रखते हैं तो आपको ऐसे चमत्कारिक बदलाव देखने को मिलेंगे जिससे आपके जीवन में बहुत फायदा होगा। तो इसलिए जानते हैं पर्स में तुलसी के पत्ते के रखने के पांच अनोखे फायदे जो कर देंगे आपको हैरान।

* तुलसी का पत्ता पर्स में रखने से क्या होता है? 

 

* आर्थिक तंगी दूर करें: 

 

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो पर्स में तुलसी के पत्ते को किसी लाल कपड़े में बांधकर रखें इससे आर्थिक तंगी की परेशानी दूर हो जाएगी।

 

* कर्ज से मिलेगा छुटकारा: 

 

जो लोग कर्ज के तले दबे हुए हैं वो भी इस उपाय से मुक्ति पा सकते हैं। मान्यता है कि पर्स में तुलसी का पत्ता रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उनकी कृपा बनी रहती है।

 

* सकारात्मक ऊर्जा का होगा संचार: 

 

पर्स में तुलसी का पत्ता रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और हमारे आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे में इस उपाय को जरूर करके देखें।

बाधाएं होंगी दूर

 

ऐसा कई बार होता है जब हम किसी काम को करना चाहते हैं लेकिन उसके सामने कई बाधाएं आती हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो कुछ दिनों तक पर्स में तुलसी के पत्ते को रखें आपकी सारी बढ़ाएं दूर हो जाएंगी।

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

वास्तु के अनुसार अपने पर्स में रखें ये चीज, कभी नहीं होगी पैसों की कमी, रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा –

According to vastu, keep this thing in your purse, there will never be shortage of money, you will be blessed by goddess lakshmi

Leave a Reply

Devotional Network: Daily spiritual resources for all. Our devotionals, quotes, and articles foster growth. We offer group study and community to strengthen your bond with God. Come join us, for believers and seekers alike.

Contact Us