आओ साई मेरे पास मेरे घर आओ,
करुणा के दरिया से कुछ बुँदे लाओ,
आओ साई मेरे पास मेरे घर आओ,
छोटी छोटी मीठी बाते दिल में छिपाये,
राह तेरी देख देख आंखे भर आये,
अपने हाथो से मेरे सिर को सवारों,
आओ साई मेरे पास मेरे घर आओ,
चाँद सूरज तारे तेरे गीत गए,
मिगा लाये मीठा पानी तेरी याद आये,
इस जीवन को मेरे तुम अपनाओ,
आओ साई मेरे पास मेरे घर आओ,
आओ साई मेरे पास मेरे घर आओ – Aao sai mere paas mere ghar aao