गणपति उत्सव के दौरान इन रंगों के कपड़े पहनकर करें पूजा – During ganpati festival, worship wearing clothes of these colors

7 सितंबर 2024 से गणपति उत्सव की शुरुआत हो गई और बप्पा पूरे 10 दिनों तक हम सबके बीच रहेंगे। ऐसे में अधिकतर लोगों का सवाल रहता है कि गणेश जी को कौन सा रंग प्रिय होता है या गणपति जी की पूजा करने के दौरान हमें किन रंगों के वस्त्र पहनना चाहिए? जिससे उनका आशीर्वाद हमें मिले और बप्पा प्रसन्न होकर हमारी सारी मनोकामना भी पूरी करें। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि गणपति जी को कौन सा रंग पसंद होता हैं और आपको किस रंग के वस्त्र पूजन के दौरान पहनना चाहिए।

# गणपति पूजा के दौरान पहनें इन रंगों के वस्त्र: 

* पीला रंग: 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गणेश जी को पीला रंग बहुत ज्यादा पसंद होता है। पीला रंग ज्ञान, आशीर्वाद और खुशी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए कहते हैं कि गणपति जी की पूजा करने के दौरान या कोई भी नया काम शुरू करने से पहले पीले रंग के वस्त्र पहनना चाहिए। इतना ही नहीं गणेश जी को पीले रंग का भोग भी लगाना चाहिए, आप बेसन से बने मिष्ठान उन्हें भोग स्वरूप अर्पित कर सकते हैं।

 

* लाल रंग के वस्त्र:

गणेश पूजा के दौरान लाल रंग पहनना भी अति उत्तम माना जाता है। कहते हैं कि गणेश जी भी अक्सर लाल रंग के वस्त्र ही पहनते हैं और इस रंग का फूल चढ़ाने से भी वह अति प्रसन्न होते हैं। आप गणेश जी को गुड़हल का फूल अर्पित कर सकते हैं और पूजा के दौरान लाल रंग के वस्त्र पहनकर उनकी आराधना करें।

* हरा रंग:

गणेश जी को हरा रंग भी बहुत पसंद होता है, कहते हैं कि बुधवार के दिन अगर हरा रंग पहनकर गणेश जी की पूजा अर्चना की जाए, तो इससे वह अति प्रसन्न होते हैं और साधकों को मनचाहा वर देते हैं। गणेश उत्सव के दौरान बुधवार के दिन आप हरे रंग के वस्त्र धारण करके गणेश जी की पूजा आराधना करें, इससे आपका भाग्य मजबूत होगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

गणपति उत्सव के दौरान इन रंगों के कपड़े पहनकर करें पूजा –

During ganpati festival, worship wearing clothes of these colors

Leave a Reply

Devotional Network: Daily spiritual resources for all. Our devotionals, quotes, and articles foster growth. We offer group study and community to strengthen your bond with God. Come join us, for believers and seekers alike.

Contact Us