गणेश पूजा के दौरान बप्पा को चढ़ाएं ये चीजें, प्रसन्न होंगे विघ्नहर्ता – Offer these things to bappa during ganesh puja, the destroyer of obstacles will be happy

भाद्रपद मास में आने वाले गणेश उत्सव का इंतजार सालभर भक्तों को रहता है। इस साल इसकी शुरुआत 07 सितंबर से हो चुकी है। घर घर बप्पा बिराज चुके हैं। महाराष्ट्र में इस उत्सव की सबसे अधिक धूम रहती है। इसके अलावा देशभर में गणपति जी के भक्त 10 दिनों तक उनकी खूब सेवा और आराधना करते हैं। साथ ही भगवान गणेश को उनकी प्रिय चीजों का भोग भी लगाते हैं। मान्यता है कि इससे बप्पा जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। आइए जानते हैं बप्पा की प्रिय चीजों के बारे में, जो उन्हें खाने में बेहद पसंद हैं।

# गणेश उत्सव में क्या भोग लगाएं – 

* मोदक:

गणेश जी को मोदक का भोग सबसे प्रिय माना जाता है। पुराणों के अनुसार बप्पा अपनी मां के हाथ के बने हुए मोदक पलभर में ही खाकर खत्म कर देते थे। इसलिए आप बप्पा को मोदक का भोग जरूर लगाएं।

* लड्डू:

मोदक के अलावा बप्पा को लड्डू का भोग भी लगाया जाता है। आप चाहें तो बेसन या बूंदी से बने लड्डू का भोग लगा सकते हैं, इससे भी बप्पा प्रसन्न होते हैं।

* केला:

भगवान गणेश को केले का भोग भी लगाएं। बता दें कि केले का भोग सभी देवी-देवताओं को लगाया जा सकता है, लेकिन भगवान गणेश को केला ज्यादा प्रिय है, ऐसी मान्यता है।

* चावल की खीर:

आपने पूजा के दौरान खीर का भोग लगाया होगा लेकिन चावल की खीर बप्पा की प्रिय मानी जाती है। ऐसे में आप बप्पा को यह भोग जरूर लगाएं।

* पूरन पोली:

गणेश चतुर्थी के दिन महाराष्ट्र में बप्पा को पूरन पोली का भोग जरूर लगाया जाता है। आप इसे पूरे 10 दिनों तक गणपति जी को अर्पित कर सकते हैं।

* नारियल:

धार्मिक मान्यता के अनुसार नारियल के पेड़ को कल्पवृक्ष भी कहा जाता है और इसमें ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना गया है। इसलिए आप भगवान गणेश को नारियल जरूर अर्पित करें।

* घर पर किस तरह करें गणेश जी की पूजा: 

– गणेश चतुर्थी की पूजा की शुरुआत के लिए सबसे पहले गणपति बप्पा की मूर्ति को घर लेकर आते हैं। आप इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति, इस बार अपने घर ला सकते हैं।

– जब आप मूर्ति लेकर आए तो पहले से ही अगरबत्ती, धूप, आरती की थाली, सुपारी, पान का पत्ता, गणेश जी की मूर्ति को ढकने के लिए लाल कपड़ा तैयार रखें।

– एक बार जब भगवान की प्रतिमा आपके साथ हो, तो आप परिवार के सदस्यों में से किसी एक को चावल का कटोरा लाने के लिए कह दें।

– घर के अंदर लाने से पहले मूर्ति पर चावल छिड़कें। इसके अलावा गणेश जी की मूर्ति को उनके स्थान पर रखने से पहले कुछ कच्चे चावल और एक सुपारी, हल्दी, कुमकुम अभिल और दक्षिणा रखें।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। )

 

गणेश पूजा के दौरान बप्पा को चढ़ाएं ये चीजें, प्रसन्न होंगे विघ्नहर्ता –

Offer these things to bappa during ganesh puja, the destroyer of obstacles will be happy

Leave a Reply

Devotional Network: Daily spiritual resources for all. Our devotionals, quotes, and articles foster growth. We offer group study and community to strengthen your bond with God. Come join us, for believers and seekers alike.

Contact Us