जानिए सावन के दिनों में घर या मंदिर में कैसे दीपक जलाएं, जिससे भोलेनाथ प्रसन्न होंगे और आशीर्वाद देंगे। Know how to light a lamp at home or in the temple during the days of sawan, due to which bholenath will be pleased and give blessings

You are currently viewing जानिए सावन के दिनों में घर या मंदिर में कैसे दीपक जलाएं, जिससे भोलेनाथ प्रसन्न होंगे और आशीर्वाद देंगे। Know how to light a lamp at home or in the temple during the days of sawan, due to which bholenath will be pleased and give blessings
जानिए सावन के दिनों में घर या मंदिर में कैसे दीपक जलाएं, जिससे भोलेनाथ प्रसन्न होंगे और आशीर्वाद देंगे। Know how to light a lamp at home or in the temple during the days of sawan, due to which bholenath will be pleased and give blessings

सावन की शुरुआत हो चुकी है और पहला दिन ही सावन का सोमवार था। इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ने वाले हैं, ऐसे में सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा करने का महत्व होता है। कहते हैं सावन सोमवार पर व्रत करने के साथ अगर आप विधि-विधान से महादेव की पूजा-अर्चना करें, तो साधकों को मनोवांछित फल मिलता है। इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं और कई विशेष योग का निर्माण भी होने जा रहा है। जानिए सोमवार के दिन भगवान शिव के सामने आपको किस तरह से दीपक जलाना चाहिए जिससे भोलेनाथ का आशीर्वाद मिले।

* घी नहीं सरसों के तेल का जलाएं दीपक: 

लगभग हर भगवान की पूजा करने के दौरान घी का दीपक जलाया जाता है। लेकिन, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के पांचों सोमवार पर भगवान शिव के समक्ष अगर सरसों के तेल का दीपक जलाया जाए तो यह बहुत लाभकारी माना जाता है। आप चाहें तो आप घी का दीपक भी जला सकते हैं लेकिन सरसों के तेल का दीपक लगाने से महादेव अति प्रसन्न होते हैं।

* कलावे की बत्ती का करें इस्तेमाल: 

सावन के सोमवार पर भगवान शिव की पूजा के दौरान अगर आप दीपक जला रहे हैं, तो इसमें रुई की बत्ती का इस्तेमाल ना करते हुए सावन के पांचों सोमवार पर सरसों के तेल का जो दीपक जलाएं उसमें कलावे की बत्ती बनाकर ही दीपक जलाएं, इसके लिए आप लाल या पीले रंग का कलावा ले सकते हैं। आप जनेऊ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसकी बत्ती बनाने के लिए कलावा या जनेऊ लेकर अच्छी तरह से मथ लें, इसके बाद पीतल के दीपक में इस बत्ती को लगाएं, सरसों का तेल डालें और फिर जलाएं।

* सावन सोमवार पर दीया जलाने का लाभ: 

सोमवार पर सरसों का दीपक जलाने से साधकों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। कहते हैं कि सरसों के तेल में कलावे की बत्ती का दीया जलाने से देवों के देव महादेव अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी बिगड़े काम बना देते हैं। इतना ही नहीं ऐसा करने से कुंडली में मौजूद सभी प्रकार के ग्रह दोष से भी छुटकारा मिलता है और घर में सुख-शांति का वास होता है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

जानिए सावन के दिनों में घर या मंदिर में कैसे दीपक जलाएं, जिससे भोलेनाथ प्रसन्न होंगे और आशीर्वाद देंगे।

Know how to light a lamp at home or in the temple during the days of sawan, due to which bholenath will be pleased and give blessings