जानिए सावन माह में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से कौन कौन से लाभ मिलेंगे – Know what benefits you will get by chanting mahamrityunjaya mantra in the month of sawan

You are currently viewing जानिए सावन माह में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से कौन कौन से लाभ मिलेंगे – Know what benefits you will get by chanting mahamrityunjaya mantra in the month of sawan
जानिए सावन माह में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से कौन कौन से लाभ मिलेंगे - Know what benefits you will get by chanting mahamrityunjaya mantra in the month of sawan

सावन का महीना, साल का वो समय होता है जब भगवान शिव की खासतौर से पूजा और आराधना की जाती है। ऐसी मान्यता होती है कि इस माह में भगवान शिव भक्तों से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। इस माह में नियमित रूप से महामृत्युंजय मंत्र के जाप को भी बहुत फलदायक माना जाता है। ये ऐसे मंत्रों में से है जो भगवान शिव के पूजन में बहुत प्रभावशाली होता है। ऐसी भी मान्यता है कि जो लोग इस मंत्र का जाप पूरे श्रद्धा भाव से करते हैं उनकी सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है।

महामृत्युंजय मंत्र को एक और नाम से जाना जाता है। ये नाम है संजीवनी।सावन का महीना इस बार 22 जुलाई 2024 से शुरू हो रहा है। जान लीजिए इस पावन माह में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से आप क्या लाभ पा सकते हैं। सबसे पहले जानिए महामृत्युंजय मंत्र क्या है।

* महामृत्युंजय मंत्र: 

ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ.

* सावन में महामृत्युंजय मंत्र जाप के फायदे: 

भगवान शिव के बहुत से रूप हैं जिसमें से एक रूप है महामृत्युंजय का रूप। महादेव के भक्त भी ये जानते हैं कि महादेव के नामों में से एक नाम मृत्युंजय भी है। इसी स्वरूप के पूजन के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप, महादेव के भक्त करते हैं। इस स्वरूप के पूजन और महामृत्युंजय मंत्र के जाप से आयु वृद्धि होती है। मान्यता ये भी है कि इस मंत्र के जाप से सेहत का वरदान मिलता है।

शास्त्रों में ये भी कहा गया है कि इस मंत्र के जाप से अकाल मृत्यु को भी टाला जा सकता है। मृत्यु तो हर मनुष्य को एक ना एक दिन आनी है। लेकिन रोगों से होने वाली मृत्यु या दुर्घटना से होने वाली मृत्यु को टालने के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है। इतना ही नहीं माना ये भी जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से भक्तों की आयु लंबी होने के अलावा रोग भी दूर रहते हैं।

सावन में जो लोग इस मंत्र का जाप करते हैं उन्हें ज्यादा फल की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि सावन के महीने में इस मंत्र की शक्ति और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए सावन में मंत्र का जाप बहुत शुभ माना जाता है।

माना जाता है कि इस मंत्र के जाप के पांच लाभ होते हैं, उम्र में वृद्धि, अकाल मृत्यु का टलना, भय, कष्ट और रोगों से छुटकारा मिलना।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

जानिए सावन माह में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से कौन कौन से लाभ मिलेंगे –

Know what benefits you will get by chanting mahamrityunjaya mantra in the month of sawan