हर माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को आदिशक्ति देवी दुर्गा की पूजा के लिए मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है। यह दिन देवी की विधि-विधान से पूजा अर्चना के लिए समर्पित है। शास्त्रों में वर्णन के अनुसार दुर्गा अष्टमी को माता की अराधना से हर मनोकामना पूरी होती है। माता की कृपा से जीवन में आने वाले सभी प्रकार के कष्ट टल जाते हैं। जुलाई में आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि भी मनाई जाने वाली है। ऐसे में इस माह की दुर्गा अष्टमी और अधिक महत्वपूर्ण है।
* जुलाई माह में दुर्गा अष्टमी की तिथि:
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल की अष्टमी तिथि 13 जुलाई शनिवार को दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगी और 14 जुलाई को रविवार को शाम 5 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए आषाढ़ माह की दुर्गाष्टमी का व्रत 14 जुलाई को रविवार को रखा जाएगा। आषाढ़ माह में 6 जुलाई शनिवार से 15 जुलाई सोमवार तक गुप्त नवरात्र मनाई जाएगी।
* दुर्गा अष्टमी पर शुभ योग:
ज्योतिषियों के अनुसार, आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्र की अष्टमी तिथि पर सिद्धि, रवि और शिववास का योग बन रहे हैं। दुर्गा अष्टमी य्यानी 14 जुलाई को सिद्धि योग सुबह 6 बजकर 16 मिनट पर बन रहा है। इस दिन शिववास योग संध्या के समय 5 बजकर 25 मिनट से बनेगा। इस दिन रवि योग देर रात 10 बजकर 6 मिनट से शुरू होगा और पूरी रात रहेगा। ये सभी योग माता की अराधना के बहुत महत्वपूर्ण हैुं। इन योगों में मां दुर्गा की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है।
* दुर्गा अष्टमी पर पंचांग:
– पंचांग के अनुसार दुर्गा अष्टमी के दिन पूरे दिन की क्रिया कलाप ऐसी रहेगी
– सुबह 5 बजकर 50 मिनट – सूर्योदय
– शाम 7 बजकर 16 मिनट – सूर्यास्त
– दोपहर 12 बजकर 52 मिनट – चन्द्रोदय
– देर रात 12 बजकर 27 मिनट – चंद्रास्त
– सुबह 04 बजकर 25 मिनट से 05 बजकर 08 मिनट तक ब्रह्म मुहूर्त
– दोपहर 02 बजकर 47 मिनट से 03 बजकर 41 मिनट तक विजय मुहूर्त
– शाम 07 बजकर 15 मिनट से 07 बजकर 36 मिनट तक गोधूलि मुहूर्त
– रात्रि 12 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक निशिता मुहूर्त
जुलाई माह में कब है दुर्गा अष्टमी और जानिए पूजा मुहूर्त के बारे में –
When is durga ashtami in the month of july and know about the puja auspicious time