वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा में ये चीजें रखने से बचें, बनी रहेगी खुशहाली – According to vastu shastra, avoid keeping these things in the north direction of the house, happiness will remain

वास्तु शास्त्र के अनुसार हर दिशा का विशेष महत्व होता है और दिशा के अनुसार ही हमें घर पर चीजें रखना चाहिए, ताकि इसका पॉजिटिव असर घर, सेहत और कारोबार पर हो। ठीक इसी तरह से घर की उत्तर दिशा ईशान कोण मानी जाती है और कहते हैं कि यहां देवी देवताओं का वास होता है। ऐसे में उत्तर दिशा में हमें कुछ चीजें रखने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे नेगेटिव एनर्जी पैदा हो सकती है और इसका जीवन पर बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है। इतना ही नहीं घर की उत्तर दिशा को हमेशा साफ सुथरा और पॉजिटिव एनर्जी से भरा हुआ रखना चाहिए।

# घर की उत्तर दिशा में भूलकर ना रखें ये चीजें: 

* हैवी फर्नीचर: 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में भारी चीजें जैसे अलमारी, सोफा, बेड आदि रखने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव होता है और मन में अशांति पैदा होती है।

* कूड़ा कचरा: 

जैसा कि हमने बताया कि उत्तर दिशा में देवी देवताओं का वास होता है, ऐसे में उत्तर दिशा को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए। यहां पर कूड़ा कचरा, लोहा या जंग का सामान नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे धन और सेहत की हानि हो सकती है।

* टूटी फूटी चीजें: 

जी हां, घर की उत्तर दिशा में टूटी-फूटी या कोई भी खराब वस्तु नहीं रखनी चाहिए, इससे असफलता और रुकावटें आती है और नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है। उत्तर दिशा में खराब या बंद घड़ी भी नहीं लगानी चाहिए।

* इलेक्ट्रॉनिक आइटम: 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे टीवी, कंप्यूटर, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर को नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे ऐसी किरणें निकलती है जो स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती हैं।

* काले रंग की चीजें: 

वास्तु के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में काले रंग की कोई चीज नहीं रखनी चाहिए। इस दिशा में डार्क या काले रंग के पर्दे भी नहीं लगाने चाहिए, क्योंकि इससे उदासी और नकारात्मकता आती है।

* घर की उत्तर दिशा में रखें ये चीजें: 

अब बात आती है कि घर की उत्तर दिशा में आपको क्या रखना चाहिए? तो आप उत्तर दिशा में हल्के रंग की वस्तुएं रखें, हल्के रंग के पर्दे लगाएं। आप यहां पौधे लगा सकते हैं या मछली घर बना सकते हैं या फिर यहां पर को कोई धार्मिक चित्र या फोटो लगा सकते हैं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा में ये चीजें रखने से बचें, बनी रहेगी खुशहाली –

According to vastu shastra, avoid keeping these things in the north direction of the house, happiness will remain

Leave a Reply

Devotional Network: Daily spiritual resources for all. Our devotionals, quotes, and articles foster growth. We offer group study and community to strengthen your bond with God. Come join us, for believers and seekers alike.

Contact Us