जानिए मां लक्ष्मी को उनकी कौन सी पसंदीदा चीज अर्पित करके उनकी कृपा पा सकते हैं। Know which of your favorite things you can offer to goddess lakshmi to get her blessings

You are currently viewing जानिए मां लक्ष्मी को उनकी कौन सी पसंदीदा चीज अर्पित करके उनकी कृपा पा सकते हैं। Know which of your favorite things you can offer to goddess lakshmi to get her blessings
जानिए मां लक्ष्मी को उनकी कौन सी पसंदीदा चीज अर्पित करके उनकी कृपा पा सकते हैं। Know which of your favorite things you can offer to goddess lakshmi to get her blessings

सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन, सुख संपत्ति और ऐश्वर्य की देवी कहा गया है। कहा जाता है कि जिस घर में नियमित तौर पर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है, मां लक्ष्मी वहां सदैव निवास करती हैं। मान्यता है कि मां लक्ष्मी की नियमित आराधना करने पर धन और वैभव की कमी नहीं होती और जातक के परिवार में धन धान्य के भंडार खुले रहते हैं। आप चाहें तो मां लक्ष्मी की पूजा करके धन और वैभव का वरदान पा सकते हैं। इसके लिए मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनकी खास पूजा करनी चाहिए। 

* धनिया है मां लक्ष्मी को प्रिय: 

साबुत धनिया मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। ऐसे में आपको मां लक्ष्मी को शुक्रवार के दिन साबुत धनिया अर्पित करना चाहिए, इससे आपके ऊपर मां लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहेगी।

मान्यता है कि अगर आप मां लक्ष्मी की पूजा में एक कटोरे में भरकर धनिया रखेंगे तो आपके घर में सुख सुविधाओं की कभी कमी नहीं रहेगी।

* इस तरह करें धनिया का उपाय: 

मां लक्ष्मी की पूजा में धनिया रखें और पूजा के बाद इस धनिए को घर की तिजोरी में किसी लाल कपड़े में बांधकर रख दीजिए। अगर आपके घर में तिजोरी नहीं है तो आप जहां पैसे रखते हैं, वहां इसे रख दीजिएकहा जाता है कि इस उपाय को करने के बाद आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी और आपके घर की तिजोरी में हमेशा धन भरा रहेगा। जिन लोगों के सिर पर कर्जा चढ़ा है, उनको भी मां लक्ष्मी को धनिया अर्पित करना चाहिए, जिससे कर्ज जल्दी उतर सकता है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

जानिए मां लक्ष्मी को उनकी कौन सी पसंदीदा चीज अर्पित करके उनकी कृपा पा सकते हैं।

Know which of your favorite things you can offer to goddess lakshmi to get her blessings