कोई भी पूजा पाठ हो, आरती हो इस दौरान शंख जरूर बजाया जाता है। कहते हैं कि किसी भी शुभ काम की शुरुआत शंख बजा कर ही की जाती है। इतना ही नहीं शास्त्रों के अनुसार शंख में देवी-देवताओं का वास होता है, इसलिए कहते हैं कि घर में पूजा स्थान पर शंख जरूर रखना चाहिए। लेकिन अक्सर लोगों का सवाल होता है कि हम अपने घर में कितने शंख रख सकते हैं या घर में दो शंख रखने से क्या होता है? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आपको घर में कितने शंख रखना चाहिए और कैसे।
* एक नहीं घर में रख दो शंख:
मान्यताओं के अनुसार, घर में हमें एक नहीं बल्कि दो शंख रखना चाहिए। एक शंख जिसका इस्तेमाल पूजा में किया जाना चाहिए और दूसरे शंख को बजाने के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ज्योतिषों के अनुसार, पूजा करने के लिए हमेशा दक्षिणावर्ती शंख का इस्तेमाल करना चाहिए। कहते हैं दक्षिणावर्ती शंख को पूजा में इस्तेमाल करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है।
* इस तरह से पूजा घर में रखें शंख:
जिस शंख को आप पूजा घर में पूजा के लिए रख रहे हैं उसका इस्तेमाल कभी भी बजाने के लिए नहीं करना चाहिए, बल्कि शंख में रात में पानी भर कर रखना चाहिए और सुबह इस पानी को पूरे घर में छिड़क देना चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है। मान्यताओं के अनुसार, जिस शंख की आप पूजा कर रहे हैं उस पर घर के बाहर के लोगों की नजर नहीं पड़नी चाहिए। ऐसे में हमेशा इस्तेमाल के बाद इस पर एक साफ लाल रंग का कपड़ा ढक दें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और धन-धान्य का आशीर्वाद देती हैं।
* रोज करें शंख की पूजा:
मंदिर में जो शंख आपने पूजा के लिए रखा है नियमित रूप से उस शंख की पूजा करनी चाहिए, इतना ही नहीं घर में इस्तेमाल होने वाली घंटी की पूजा भी आपको करनी चाहिए। इससे सुख शांति घर में बनी रहती है। कहते हैं कि घर में इस्तेमाल होने वाला शंख कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए, क्योंकि लक्ष्मी जी और विष्णु जी को यह शंख बहुत प्रिय होता है, इसलिए जमीन पर रखने से इसका अपमान माना जाता है। वहीं, आप जिस शंख का इस्तेमाल बजाने के लिए कर रहे हैं उसको भी हर बार इस्तेमाल करने के बाद शुद्ध जल से धोकर रखना चाहिए। कभी भी जूठा शंख आपको नहीं रखना चाहिए।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)
जानिए घर में कितने शंख रखना चाहिए और कैसे –
Know how many conch shells should be kept in the house and how