जानिए खरमास में तुलसी की पूजा करना चाहिए या नहीं – Know whether tulsi should be worshiped in kharmas or not

You are currently viewing जानिए खरमास में तुलसी की पूजा करना चाहिए या नहीं – Know whether tulsi should be worshiped in kharmas or not
जानिए खरमास में तुलसी की पूजा करना चाहिए या नहीं - Know whether tulsi should be worshiped in kharmas or not

हिंदू धर्म में तुलसी का बहुत महत्व होता है। सुबह-शाम तुलसी की पूजा  करने के साथ ही मां तुलसी और भगवान विष्णु की साथ में पूजा भी की जाती है। कुछ दिन पहले ही तुलसी जी का विवाह भी हुआ और अब आने वाले कुछ दिनों में खरमास शुरू होने वाले हैं। ऐसे में खरमास के दिनों में तुलसी से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। इस साल खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर, शनिवार 2023 से होने वाली है। ऐसे में इन दिनों में कोई भी मांगलिक या शुभ काम नहीं होता है, लेकिन आपको तुलसी के पौधे पर भी रोज जल नहीं चढ़ाना चाहिए। जानिए किन-किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी।

* खरमास और तुलसी का पौधा: 

वैसे तो लोग रोज सुबह शाम तुलसी की पूजा करते हैं, घी का दीया जलाते हैं। तुलसी पर सुबह जल डालने के साथ ही आरती उतारते हैं, लेकिन खरमास में हमें ऐसा नहीं करना चाहिए।

* खरमास में तुलसी पर ना चढ़ाएं ये चीजें: 

खरमास के दौरान तुलसी पर गलती से भी सिंदूर या फिर सुहाग की सामग्री या पूजा सामग्री नहीं चढ़ानी चाहिए।

* ना तोड़ें तुलसी: 

खरमास के महीने में एकादशी, मंगलवार और रविवार के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। साथ ही इस दिन तुलसी पर जल भी नहीं चढ़ाना चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से नकारात्मकता आने लगती है और घर में पैसों की समस्या भी शुरू हो जाती है, इसलिए खरमास के दिनों में तुलसी पर ये उपाय नहीं करना चाहिए। आप सुबह शाम तुलसी पर घी का दीया जला सकते हैं।

* सर्दी के मौसम में तुलसी को बचाएं: 

खरमास के महीने में बहुत ज्यादा ठंड पड़ती है, ऐसे में तुलसी का पौधा मुरझा कर सूख सकता है। इससे बचने के लिए आप तुलसी पर एक साफ पतला कपड़ा डाल सकते हैं। इससे ठंडी हवा सीधे तुलसी को नहीं लगेगी और तेज धूप से भी तुलसी का बचाव हो जाएगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।)

 

जानिए खरमास में तुलसी की पूजा करना चाहिए या नहीं –

Know whether tulsi should be worshiped in kharmas or not